अनूपगढ़। श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar) के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak border)पर शुक्रवार देर रात सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force) की 104 बटालियन के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पाक घुसपैठियों को ढेर कर दिया। बीएसएफ व स्थानीय पुलिस के अधिकारी पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाकर इसकी जानकारी जुटा रहे है।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील (Anupgarh Kailash post)के पास भारत – सीमा की कैलाश पोस्ट के पिल्लर नंबर 368/1 के पास से पाकिस्तान की और से एक घुसपैठिया देर रात अवैध रुप से प्रवेश कर रहा था। उसे बीएसएफ के जवानों ने ललकार और कोई जवाब नही मिलने पर जवानों ने उसे ढेर कर दिया। उसके पास से पाकिस्तान की दस रुपये की मुद्रा मिली है।
जवानों ने इसकी सूचना पोस्ट पर दी और फिर स्थानीय पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी। जिसके बाद रात को ही सीमा क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध जानकारी इस इलाके से नही मिली है।
पुलिस व बीएसएफ(BSF) के अधिकारी इसकी जांच कर रहे है।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे