श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालया पर हाउसिंग बोर्ड स्थित हनुमान मंदिर में मंदिर के पुजारी पर एक 28 वर्षीय युवती (28 years girl) ने रेप (Rape) का आरोप लगाया है। युवती ने महिला पुलिसथाने में इसका मामला दर्ज कराया है।
युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह मंदिर (Temple) में सेवा कार्य करती है इसके साथ साफ सफाई भी करती है। तीन माह पूर्व मंदिर का पुजारी उसे मंदिर के ऊपर बने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया।
इसके साथ ही पुजारी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
ऐसे सामने आया मामला
मंदिर में युवती से दुष्कर्म के बाद डर के मारे उसने किसी को बताया नही। दो दिन पहले जब उसे गर्भवती होने का पता चला तब इसकी रिपोर्ट महिला पुलिसथाना में दर्ज कराई। इस मामले की जांच महिला अत्याचार निवारण सेल के सीओ नरेंद्र पूनियां कर रहें है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी रामबालक को इस मामले में हिरासत में लिया गया है।
महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
टिकटॉक पर महिला से दोस्ती, फिर होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
More news : 28 years girl, Priest, Hanuman Mandir, Housing Board , Ganganagar , Sri Ganganagar , Mandir Pujari Rape News,
Rape Case, Rape,