PTET : बीकानेर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय (PTET 2021) पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर को दोपहर 11 से 2 बजे तक आयोजित की जावेगी। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एव बीएससी.बीएड. तथा दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पीटीईटी (PTET Admit Card) की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
डाॅ.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने(PTET Admit Card) प्रवेश पत्र www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org, www.ptetraj2021.net से डाउनलोड कर सकते हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि सभी (Rajasthan PTET 2021) अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भिजवा दी गयी है।। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक लगभग दो लाख अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड (PTET Admit Card) कर लिए है।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, फ़ोटो पहचान पत्र तथा एक बॉल पेन साथ लाना होगा।
PTET : फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील
डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों से (PTET) फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की।
डाॅ. सिंह ने बताया कि (PTET Exam 2021) परीक्षा 8 सितम्बर को आयोजित की जावेगी।