@दलीप नोखवाल
बीकानेर।बीकानेर, पंचायत समिति बीकानेर के सभा भवन में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी.) जयपुर ( Rajasthan Village Development Officers Association ) की जिला शाखा बीकानेर की नव कार्यकारणी का निर्वाचन श्री गंगानगर के पर्यवेक्षक सुशील गोदारा व विनोद सुधार के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
जिसमें बीकानेर जिले के नौ ब्लॉक के अध्यक्ष एवं मंत्री के मंथन व सर्वसम्मति के बाद नव कार्यकारणी का का निर्विरोध चयन किया गया। बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉको के निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों ने उपस्थित रह कर नव कार्यकारणी का स्वागत किया।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की नई कार्यकारिणी
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ पंजी जयपुर शाखा बीकानेर की नव कार्यकारणी का चयन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष रामनिवास भादू ब्लॉक नोखा, जिला उपाध्यक्ष लक्षमणदान देपायत ब्लॉक श्री कोलायत, जिला मंत्री सुभाष पोटलिया ब्लॉक लूणकरणसर, संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार मेघवाल ब्लॉक बीकानेर, कोषाध्यक्ष मनोज शिसोदिया ब्लॉक श्रीडूंगरगढ, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सुधार ब्लॉक पाचू, सदस्य के रूप में इन्द्र स्वामी ब्लॉक बज्जू खालसा, चन्द्रकान्त देपावत ब्लॉक खाजूवाला, महेन्द्रसिंह ब्लॉक पूगल का चयन किया गया एवं उपस्थित चुनाव अधिकारियों एवं एवं समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप में आये हुए अतिथि सुशील गोदारा, विनोद सुधार का भी साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उपस्थित समस्त साथियों के स्वागत सत्कार के लिए पंचायत समिति बीकानेर प्रांगण में प्रतिभोज कि व्यवस्था रखी गई जिसमें पूर्व बीकानेर जिला अध्यक्ष बनवारीलाल गुर्जर, संरक्षक ताराचन्द जयपाल, रविन्द्र बालेचा, हस्तेजसिंह हुंदल सहित समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Har Ghar Tiranga Campaign : बीकानेर संभाग के हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा अभियान में 5 लाख स्थानों पर फहराया जाएगा तिरंगा
Tags : Gram Vikas Adhikari, Rajasthan Village Development Officers Association, Village Development Officers,