Raju Punjabi Death : हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी के साथ रही लोकप्रिय जोड़ी

Raju Punjabi Death : Haryanvi Singer Raju Punjabi Passed Away in Hisar, Hit Songs Like Desi Desi Na Bolya Kar

Raju punjabi passed away, haryanvi singer passed away, haryanvi songs desi desi na bolya kar, raju passes away, haryana news, hisar news, Hisar News in Hindi, Latest Hisar News in Hindi, Hisar Hindi Samachar, Raju Punjabi Death

Raju Punjabi Death : Haryanvi Singer Raju Punjabi Passed Away in Hisar,Hit Songs Like Desi Desi Na Bolya Kar

हनुमानगढ़। हरियाणवी गायक राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का सोमवार देर रात हिसार के जिंदल अस्पताल (Jindal Hospital) में निधन हो गया। पिछले 10 दिनों से अस्वस्थता के कारण अस्पताल में भर्ती थे। वे 40 साल के थे। गायक राजू पंजाबी के गाने खासकर उतर भारत में लोकप्रिय है।

Raju Punjabi Death : रावतसर खेड़ा में अंतिम संस्कार

राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में हुआ। राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में किराये पर मकान लिया था। जहां वह कभी-कभार आते जाते थे। उनका शव यहां मकान पर नहीं लाया गया, बल्कि अस्पताल से सीधे मंगलवार सुबह पैतृक गांव रवाना किया गया। उनका परिवार गांव में ही रहता है। उनकी तीन बेटियां हैं। राजू पंजाबी पहले भी बीमार हुये लेकिन स्वस्थ होकर घर चले गये थे। करीब 10 दिन पहले उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने पर उन्हें यहां जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Haryanvi Singer Raju Punjabi

Raju Punjabi Death Viral on Social Media : राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल

राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कई लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। जिंदल अस्पताल पहुंचे उनके दोस्त और गायक केडी फफक-फफक कर रोने लगे। वह काफी देर तक अस्पताल में बाहर बैठकर आंसू बहाते रहे।

गायक कलाकार अंजली राघव ने कहा कि उन्हें राजू पंजाबी की मौत पर यकीन हीं नहीं हो रहा है। दोनों की 15 दिन पहले ही वीडियो कॉल से बात हुई थी, लेकिन उस वक्त भी यह महसूस नहीं हुआ कि वह अस्वस्थ हैं। वह मजाकिया और जमीन से जुड़े हुये कलाकार थे तथा साथी कलाकारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते
थे।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Raju Punjabi Hit Songs : इन गानों से मिली पहचान

राजू पंजाबी ने देसी-देसी न बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे गानों से अपनी पहचान बनाई थी। उनका गत 12 अगस्त को ही एक गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज हुआ था और अंतिम साबित हुआ। उन्होंने 1996 में भजनों से गायन की शुरुआत की थी।

उन्होंने हरियाणवी गानों को भी नयी दिशा दी। गायक एवं डांसर सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी लाेकप्रिय थी। गायक राजू पंजाबी ने अब तक 10 हजार गाने गए हैं। राजू पंजाबी ने हरियाणवी-पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्ट्रीज में एक बड़ा नाम थे।

मशहूर लोक गायिका सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। जिसके बोल- ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Raju Punjabi,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version