भादरा । भादरा-राजगढ़ बाईपास (Bhadra Rajgarh Road) के निकट रविवार को बोलेरो जीप अनियत्रित(uncontrolled Bolero Jeep) होकर पेड़ से टकराने से पलट गई, जिससे चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार चारों मृतक गांव मोठसरा के रहने वाले थे। इस घटना की सूचना मिलते ही भादरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
भादरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भादरा-राजगढ़ राजमार्ग पर मोठसरा जा रही बोलेरो पेड़ से टकरा गई ,जिससे जीप में सवार चार जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुचंाया। जंहा चिकित्सकेंा ने चारों को मृ घेाषित कर दिया। मृतकेंा में बलराम (45)पुत्र रामेश्वर निवासी मोठसरा, महेन्द्र (55) जोतराम जाट, रमेश कुमार (35) महेन्द्र जाट (25), जोतराम, पवन (25) लेखराम, निवासी मोठसरा शामिल है।
पुलिस ने चारों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। मृतको का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। देर रात तक पुलिस थाना में कोई मामला दर्ज नही हुआ है।