हनुमानगढ़। जिले के नोहर की प्रतिष्ठित ( Matoria Travels ) मटोरिया ट्रेवल कंपनी की और से (Hanumangarh to Haridwar) हनुमानगढ़ से हरिद्वार व (Nohar to Jaipur ) नोहर से जयपुर मार्ग पर नई बस (Bus) सेवा शुरु की गई है। इस मार्ग पर नई (AC Sleeper Bus) एसी स्लीपर बसों से यात्रियों का सफर आसान होगा। इसकी जानकारी ( Matoria Travels , Nohar) मटोरिया ट्रेवल्स की और से जारी की गई है।
Matoria Travels : मटोरिया ट्रेवल्स कर रहा निरंतर सेवाओं में विस्तार
मटोरिया ट्रेवल्स के प्रबंधक बलजीत मलिक ने बताया कि मटोरिया ट्रैवल्स द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए निरंतर सेवाओ मे विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर मटोरिया ट्रेवल्स के बेडे में तिन ओर नई स्लीपर एसी बसें शामिल हो गई है। यात्रियों को सुरक्षित व सुविधायुक्त सफर ही मटोरिया ट्रेवल्स का मुख्य ध्येय।
प्रबंधक बलजीत मलिक ने बताया कि उक्त तीनों नई बसों को हनुमानगढ़ से हरिद्वार व नोहर से जयपुर मार्ग पर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Hanumangarh to Haridwar Bus : हनुमानगढ़ से हरिद्वार बस सेवा
हनुमानगढ़ से हरिद्वार चलने वाली बस सायं 6 बजे नोहर से हरिद्वार रवाना होगी।
Nohar to Jaipur Bus : नोहर से जयपुर बस सेवा
रात्रिकालीन 8:15 बजे नोहर से जयपुर नई स्लीपर बस को चलाया जाएगा।
Jaipur to Nohar Bus : जयपुर से नोहर बस सेवा
जयपुर से दोपहर 11 बजे जो बस चलेगी वह साय 6 बजे नोहर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मटोरिया ट्रैवल्स द्वारा जोधपुर, चंडीगढ़, बीकानेर, लुधियाना जयपुर आदि मार्गों पर स्लीपर कोच बसों का संचालन किया जा रहा है।
आगामी दिनों में कई और विभिन्न लंबे मार्गों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
विदित रहे कि करीब 5 दशकों से मटोरिया ट्रैवल्स क्षेत्र के यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है इस अवसर इस मौके पर बसंत तिवारी प्रदुमन व्यास सुदेश पांडिया, पुजारी चंपालाल चोमवाल राजीव ओझा चुन्नीलाल साखी, हीरालाल गिदडा, राजू आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Matoria Travels , Hanumangarh to Haridwar,Nohar to Jaipur ,