हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh) के बहलोलनगर (Bahlol Nagar ) में सोमवार सुबह (IAF) भारतीय वायुसेना का (IAF MiG-21 Crashes) फाइटर प्लेन मिग 21 मकान पर गिरकर क्रेश हो गया। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई।
सेना के इस लड़ाकू विमान (Suratgarh Air Force Station) ने सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित उड़ान भरी थी। फाइटर प्लेन (Mig-21) का पायलट सूरतगढ़ एयरबेस से 25 किलोमीटर दूर मिला। जिस स्थान पर लड़ाकू विमान गिरा वहां ग्रामीण भारी संख्या में तैनात हो गए। सेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
IAF MiG-21 Crash : भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग 21 मकान पर गिरकर क्रेश
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर में मिग-21 नियमित उड़ान के दौरान बहलोलनगर क्षेत्र में एक मकान पर गिर गया। जिससे घर की तीन महिलाओं की मौत हो गई। जिसमें बंतो 60 पत्नी लाल सिंह रायसिख, लीला देवी 55 पत्नी रामप्रताप व बशो कौर 45 पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम रायसिख की मौत हो गई। वहीं फाइटर विमान के राहुल अरोड़ा 25 ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसे सूरतगढ़ भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
पायलट की सूझबूझ से गांव के बाहर गिरा विमान
बहलोलनगर के ग्रामीणों ने बताया कि फाइटर विमान गांव से जा रहा था, तभी आसमान में हिलोरे खाता हुआ जा रहा था। पायलट ने उसे गांव के बाहरी इलाके में गिराया। जिससे रिहायशी इलाके में बड़ा हादसा होने से बच गया। गांव में अगर यह विमान गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग -21 क्रेश होने पर ग्रामीण हुए एकत्रित
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग -21 क्रेश होने पर ग्रामीण दूर दराज से एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की राहत व बचाव के कार्य में बड़ी भूमिका अदा की।
A MiG-21 aircraft of the IAF crashed near Suratgarh during a routine training sortie today morning. The pilot ejected safely, sustaining minor injuries.
An inquiry has been constituted to ascertain the cause of the accident.— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 8, 2023
मकान पर क्रैश होकर गिरा मिग-21, तीन महिलाओं की मौत
3 civilians killed as IAF’s MiG-21 jet crashes in Rajasthan, pilot safe#IAF#MiGCrash#hanumangarh#rajasthan#suratgarh#fIGHTERPLANCECRASH pic.twitter.com/qw0OfbLsjB— Hello Rajasthan (@hellorajasthan1) May 8, 2023
Tags : MiG-21 crash, IAF, MiG-21 crash Bahlol Nagar , MiG-21 crash Rajasthan,