Car and Bus accident in Seruna : बीकानेर। बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner-Jaipur National Highway) पर सेरुणा पुलिसथाना क्षेत्र (Seruna Village) में कार और बस की आमने सामने टक्कर में (Accident) दंपति की मौत हो गई। जबकि सात माह का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner) में भर्ती कराया गया है।
मृतक दंपति नई दिल्ली से बीकानेर (New Delhi to Bikaner) होते हुए (Bikaner to Jaisalmer) जैसलमेर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर (Seruna Police) पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से दंपति को बाहर निकाला।
Couple killed in Car and Bus accident in Seruna near Bikaner
सेरुणा पुलिसथानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि शेरुणा के पास सांय कार व मिनी बस की टक्कर (Car -Bus Accident) में अभिषेक धर पुत्र समर कुमार धर व ज्योति सिंगला की गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। बीकानेर ले जाते समय दंपति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव पीबीएम अस्पताल में रखवाए है।
इस हादसे में कार (Car Accident) का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Car and Bus accident : आधार कार्ड के आधार पर पहचान
पुलिस ने दोनों की आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है। जिसमें अभिषेक धार नई दिल्ली के नार्थ वेस्ट , पाना उधान नरेला व ज्योति सिंगला मजिलस पार्क, आदर्श नगर, नार्थ वेस्ट नई दिल्ली के रहने वाले है। मृतक के भाई को सूचना कर दी गई है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सिंगर नेहा भसीन ने कोरोना जागरुकता पर इस दिया संदेश