Bikaner more than 100 people food poisoning have eaten at a sick in a wedding in Momasar : बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार सांय ( food poisoning) फूड पॉइजनिंग होने से करीब एक सौ लोग बीमार हो गए। जिन्हे श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चित्सिालय में भर्ती कराया गया।
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर बास (wedding in Momasar) में सब्जिफरोस के घर झुंझनू से बारात आई थी। इस विवाह समारोह में दूध शर्बत, दही पपड़ी और पाइनएपल ज्यूस लेने के बाद कई लोगांे की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद स्थानीय राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। देर रात तक 96 लोगों को अस्पताल लाया गया।
जहां से प्राथमिक चिकित्सा के दो दर्जन लोगों को बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। इनमे आधा दर्जन बच्चे भी शामिल है। इन सभी को उपचार जारी है।
इस सूचना के अधिकारियों ने मौके पर जाकर विवाह समारोह का पूरा भोजन नष्ट कराया।
श्रीडूंगरगढ़ से यहां रैफर मरीजों के जाने हालचाल
फूड पॉइजनिंग की सूचना पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार देर रात पीबीएम के बच्चा अस्पताल पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में फूड प्वाइजनिंग के बाद यहां रेफर किए गए मरीजों के हाल-चाल जाने।
उन्होंने चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां भर्ती मरीजों की परिजनों से बातचीत की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।