बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनाेक में बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Ranakpur Express Train) का देशनाेक रेलवे स्टेशन (Deshnok railway station) पर ठहराव होगा। इस ट्रेन को केंद्रीय कानून, संसदीय कार्य, संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Bikaner-Dadar Ranakpur Express train : रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का देशनाेक रेलवे स्टेशन पर ठहराव
इस अवसर पर केंद्रीय कानून, संसदीय कार्य, संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देशनोक के स्थानीय निवासियों की मांग पर गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस (Bikaner -Dadar Express/ Ranakpur Express Train) रेल सेवा का देशनाेक रेलवे स्टेशन (Deshnok Railway Station) पर ठहराव होगा।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का एक ही मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार
केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुनराम मेघवाल ने कहा देशनोक वासियों की मांग पर बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव अब से देशनोक स्टेशन पर होगा। इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य जल्दी शुरू होगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत 16 करोड़ की लागत से जिसमे रेलवे स्टेशन की ऊंचाई के साथ दो प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा।
उन्होने कहा कि देशनोक वासियों की मांग पर आरक्षण काउंटर भी 6 से 8 घंटे खुला रहे और जोधपुर जम्मूतवी का ठहराव के लिए रेल मंत्रालय से विमर्श करेंगे। इस अवसर पर देशनोक ग्रामवासी व भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
बीकानेर जंक्शन से दादर वेस्टर्न (Bikaner to Dadar) तक यह ट्रेन (Train) सात दिन चलती है।
अत्याचार में नंबर 1 पर गहलोत सरकार अब और “नही सहेगा राजस्थान” -केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Tags : Ranakpur Express Train, Bikaner -Dadar Express, बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस ,