बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Rajasthan) की टीम ने आज इंदिरा गांधी नहर परियोजना के दो अधिकारियों को बिल पास कराने की एवज में 23 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में उप अधीक्षक भूपेन्द्र कुमार सोनी ने टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि 11 दिसंबर 2020 को बीकानेर के नत्थूसर क्षेत्र के परिवादी ने ठेकेदार फर्म फर्म बी.के. कंस्ट्रक्शन के बिलों को पास कराने की एवज में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। जिसका सत्यापन कराने के बाद दोनों अधिकारियों पर ट्रेप की कार्रवाई की गई। जिसमें सहायक अभियंता दिनेश कुमार को 8 हजार रुपए तथा जूनियर एकाउंटेंट पवन कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा है।
टीम के द्वारा इन अधिकारियों के आवास पर भी छानबीन की गई।