बीकानेर में 24 हजार रुपये में बेचते थे रेमडेसिविर का एक इंजेक्शन, कालाबाजारी में नर्सिंग कर्मी समेत 4 गिरफ्तार

Corona Epidemic,Remedisvir Injection,Black marketing, Nurse,Arrested,Police,Crime,कोरोना महामारी,रेमडेसिविर इंजेक्शन,कालाबाजारी, Remedisvir Injection Rate, Bikaner Corona, Remedisvir Injection kaise milega, Remedisvir Injection kahn milega,

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की कालाबाजारी भी बड़ती जा रही है। सदर पुलिसथाना (Sadar Police) की टीम ने चार युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection Bikaner) की कालाबाजारी करते हुए बुधवार को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को चार इंजेक्शन भी मिले है। पकड़े गए युवक एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 24 हजार रुपए में बेच रहे थे।

सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि बीकानेर (Bikaner) जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इन चारों युवकों को रविंद्र रंगमंच के पास इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक अलग अलग निजी अस्पतालों में कार्यरत बताये जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि निजी लेब में नर्सिंग कर्मचारी संदीप कुमार नायक, निजी अस्पताल की मेडिकल शॉप में रमेश सिंह राजपूत, एक निजी हेल्थ सेंटर में नर्सिंग कर्मी महेंद्र बिश्नोई, एक निजी अस्पताल में नर्सिंग कर्मी अनिल कुमार जाट शामिल है। पकड़े गए युवक एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 24 हजार रुपए में बेच रहे थे।

पुलिस (Bikaner Police) इनसे पूछताछ कर रही है कि ये इंजेक्शन कालाबाजारी के पीछे कौन है और ये कंहा से आ रहे है।

इससे पहले जयपुर, उदयपुर, जोधपुर सहित अनेक जिलों से इस तरह से रेमडेसिविर इंजेक्शन (emedisvir Injection) की कालाबाजारी (Black Marketing) करते हुए लोगों को पकड़ा है। इनमें कुछ लोग हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर बेच रहे थे।

More News : Corona Epidemic,Remedisvir Injection,Black marketing, Nurse, Arrested, Police, Crime, कोरोना महामारी, रेमडेसिविर इंजेक्शन, कालाबाजारी, Remedisvir Injection Rate, Bikaner Corona, Remedisvir Injection kaise milega, Remedisvir Injection kahn milega,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version