-दलीप नोखवाल
बीकानेर/खाजूवाला। वर्ल्ड पुलिस गेम (World Police and Fire Services Games) में बीकानेर सेक्टर (BSF) बीएसएफ (Pushpendra Singh Rathore) डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में एक (Gold Medal) स्वर्ण पदक, तीन रजक पदक जीत कर रोटेरेंडम, नीदरलैंड (Netherlands) में जीत का परचम फहराते हुए तिरंगा लहराया।
श्रीराठौड़ पिछले 4 सालों से लगातार भारत के पुलिस गोल्फ चैंपियन है व बीएसएफ के ख्याति प्राप्त गोल्फर खिलाड़ियों में से एक हैं। विश्व पुलिस खेल रोटेरेंडम में उनके टीम सहयोगी कुलविंदर सिंह उपायुक्त पुलिस गुडगांव थे, दोनों ने टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।
डीआईजी राठौड़ ने अभी तक 7 विश्व पुलिस गेम्स में हिस्सा लेते हुए कुल 17 पदक जीते हैं।
वर्तमान में पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ बीकानेर में बीएसएफ डीआईजी के पद पर पदस्थापित है तथा स्वयं ही बीकानेर (Bikaner) जिले में रहने वाले हैं। इसलिए राठौड़ की अंतरराष्ट्रीय जीत पर बीकानेर वासियों में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : World Police Games, World Police and Fire Services Games, Pushpendra Rathore,