-दलीप नोखवाल
खाजूवाला/बीकानेर। भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak Border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) इन दिनों कोरोना काल में आमजन की मदद के लिए हर समय तैयार है। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों व जवानों ने कोरोना काल (CoronaVirus) में मानवीय पहल करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राशन किट व दवाइयों (Medicine) का वितरण कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
कोरोना काल में मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नही
बीएसएफ सेक्टर बीकानेर (BSF Bikaner Sector DIG) डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में कोरोना (CoronaVirus) का संक्रमण शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते आमजन को सावधानी रखने की जरुरत है। हम इसमें सावधानी रखकर स्वंय व दूसरों को कोरोना से बचा सकते है।
(BSF DIG) डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। बीएसएफ के जवान बॉर्डर (Border) के प्रत्येक गांव तक पहुंच कर आमजन की सेवा में लगे हैं चाहे चिकित्सा की सुविधा हो, राशन की व्यवस्था हो या एंबुलेंस की व्यवस्था बीएसएफ जवान देश की सुरक्षा के साथ-साथ आम जन की सहायता में सदैव तैयार रहते हैं।
बीएसएफ (BSF) डॉक्टर (Doctor) बाला ने लोगों को कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी तथा दवाइयां भी वितरण की पूगल सिद्धार्थ सिंह भाटी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाकर रखने की बात कही।
114 वी बटालियन कमांडेंट हेमंत यादव ने लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने के साथ-साथ भीड़ वाली जगहों से दूर रहने को कहा और सेनेटाइजर व मास्क रखने की सलाह दी ।
राशन सामग्री वितरण
इस मौके पर (Bikaner Sector) बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमांडेंट हेमन्त यादव, डॉक्टर बाला तथा पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी द्वारा पूगल स्थित सीमा रक्षा दल कंपनी में सीमा सुरक्षा बल की ओर से राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डीसीजी दीपेंद्र शेखावत, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, राकेश घणघस, बॉर्डर कंपनी कमांडर ओम प्रकाश शर्मा, सूबेदार मेजर ईश्वर सिंह शेखावत, हवलदार मोहनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु सिंह भाटी, उपसरपंच भवानी शंकर सारस्वत, नीमदान चारण, नखतदान चारण, अनवर अली आदि उपस्थित रहे।
More News : Pushpendra Singh Rathore, DIG , BSF, Bikaner Range, BSF News, corona epidemic, CoronaVirus, Khajuwala border, Indo Pak border, coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, Khajuwala news,