भरतपुर। भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) के काफिले पर गुरुवार देर रात धरसोनी गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने हमला (Attack on Car) कर दिया। जिससे सांसद (MP) को चोट लगी और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सांसद आरबीएम हॉस्पिटल (RBM Hospital) का निरीक्षण करने के बाद वैर में स्थित सीएचसी (CHC) का निरीक्षण करने अपनी गाड़ी से जा रही थी। इस हमले के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP President) सहित अनेक नेताओं ने इस घटना पर रोष जताया। डीजीपी (DGP, Rajasthan) ने हमले की जांच के आदेश दे दिए है।
सांसद (MP) ने जिला अस्पताल (District Hospital) में उपचार लिया और सीधे सर्किट हाउस (Circut House) आ गई। रात को ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष सहित अनेक नेताअें ने सांसद से इस घटना की जानकारी ली और पुलिस प्रशासन से बात की।
भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने ट्विट् कर लिखा कि कल रात भरतपुर के वैर सीएचसी का औचक दौरा करने जा रही सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ है। एक तरफ रोटी माँगती महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि पर कातिलाना हमलाय अशोक गहलोत जी (Ashok Gehlot) आपने राजस्थान (Rajasthan) को अपराधों की राजधानी बना दिया है। आप सत्ता में बने रहने का हक खो चुके हैं।
इस पर सांसद (MP) की टीम ने ट्विट् कर लिखा कि ‘‘हमला इतना भयावय था की सांसद महोदया अचेत होकर बेहोश हो गईं। पुलिस (Police) से संपर्क किया गया परंतु पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट लग गएए दूसरी ओर भरतपुर जिला कलक्टर (District Collector) को निरंतर फोन करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। – टीम भरतपुर सांसद
भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोहली जी पर हुए हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। कोरोना संकटकाल की विपदा के दौरान बद से बदतर होती क़ानून व्यवस्था कांग्रेस सरकार के उदासीन रवैये को प्रदर्शित करती है। सरकार प्रशासन गंभीरता से संज्ञान लेकर खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। pic.twitter.com/6iJlAacVYX
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) May 28, 2021
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री (Arjun Ram Meghwal) अर्जुनराम मेघवाल ने ट्विट् कर लिखा कि ”भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोहली जी पर हुए हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। कोरोना संकटकाल की विपदा के दौरान बद से बदतर होती क़ानून व्यवस्था कांग्रेस सरकार के उदासीन रवैये को प्रदर्शित करती है। सरकार प्रशासन गंभीरता से संज्ञान लेकर खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।”
भरतपुर सांसद @RanjeetaKoliMP के साथ देर रात हुए हमले का मामला।
उपनेता प्रतिपक्ष @Rajendra4BJP ने दर्ज कराया विरोध। कोरोना काल में अति सक्रिय जनप्रतिनिधि के साथ हुई घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण। हमले के पीछे की रंजिश की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/HoOuBYstDs— Lakhveer Singh Shekhawat (@journo_lakhveer) May 28, 2021
भाजपा प्रतिपक्ष उप नेता राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने निशाना साधते हुए कहा कि भरतपुर (Bharatpur) में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहीं सांसद पर प्राणघातक हमला निंदनीय व राज्य की लचर कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है। राज्य में अब निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है जिससे जर्जर कानून व्यवस्था की स्थिति स्वतः ही दिख रही है।
उन्होंने कहा कि इस हमले से यह सिद्ध हो गया कि भरतपुर जिले (Bharatpur District) के अंदर अव्यवस्थाओं के खिलाफ कोई आवाज उठायेगा तो प्रशासन की शह पर उन पर हमला होगा। सांसद पर हमला हो जाए, जिला कलेक्टर फोन नहीं उठाए और पुलिस अधिकारी संज्ञान नहीं ले, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
भरतपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहीं सांसद श्रीमती @RanjeetaKoliMP पर प्राणघातक हमला निंदनीय व राज्य की लचर कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है। राज्य में अब निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है जिससे जर्जर कानून व्यवस्था की स्थिति स्वतः ही दिख रही है।
— Ramlal Sharma (मोदी का परिवार ) (@ramlalsharmabjp) May 28, 2021
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भरतपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहीं सांसद (MP) पर प्राणघातक हमला निंदनीय व राज्य की लचर कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है। राज्य में अब निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है जिससे जर्जर कानून व्यवस्था की स्थिति स्वतः ही दिख रही है।
More News : Ranjeeta koli,ranjeeta koli news,who is ranjeeta koli,ranjeeta koli attacke, BJP MP Ranjeeta Koli, MP Ranjeeta Koli, Bharatpur MP Ranjeeta Koli, Ranjeeta Koli car attacked, Bharatpur news, Bharatpur live news, Bharatpur today news,