Katrina Kaif and Vicky Kaushal Marriage : सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर के (Six Senses Fort Barwara ) सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में बॉलीवुड की अभिनेत्री (Katrina Kaif ) कैटरीना कैफ और अभिनेता (Vicky Kaushal ) विक्की कौशल सात फेरों (Marriage) के बंधन में बंधने जा रहे है।
इसके लिए होटल और अभिनेत्री (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) के परिवारजनों की और से सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। यह शादी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने जा रही है।
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Marriage : सोशल मीडिया पर खासी चर्चा
इस शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है। अभी दिवाली पर भी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने सेलिब्रेशन को फोटे भी शेयर किया था।
राजशाही फोर्ट (Six Senses Fort Barwara, Swaimadhopur) में इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। जिसके अनुसार यह शादी 7 से 12 दिसंबर 2021 तक होगी। इस दौरान सभी विवाह कार्यक्रम होंगे।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina kaif marriage) और अभिनेता विक्की कौशल के विवाह समारोह के लिए (Six Senses Fort Barwara, Rajasthan) सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में अभी से तैयारियों को शुरु कर दिया गया है।
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Marriage) अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल के विवाह में बॉलीवुड, राजनीति और कई अन्य मेहमान भाग लेंगे।
Six Senses Fort Barwara : सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा कुछ खास है
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा जोकि राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में पड़ता है। चौथ का बरवाड़ा में 14 वीं शताब्दी में चौहानों के द्वारा इस किले को बनाया गया।
चौथ का बरवाड़ा मंदिर के सामने बने इस किले का मूल रुप से स्वामित्व शाही परिवार के पास था। यह संपति भारत की पहली सिक्स सेंस (इंटरकांटिनेंटल होटल्स गु्रप वेलनेस एंड
सस्टेनेबिलिटी का एक लक्जरी ब्रांड) होटल है। यह सपंति (Six Senses Fort Barwara ) 15 अक्टूबर 2021 को ही खोली गई है।
इस (Six Senses Fort Barwara Room Rent) फोर्ट का किराया 60 हजार से लेकर करीब दो लाख रुपये के बीच है। इसमें फोर्ट सूइट और अरावली सूइट बेहद खास है।