अजमेर। शहर के लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किए गए। इस दौरान क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा निर्देशित वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब एवम जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किये जाते है । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि प्रांतीय सभापति लॉयन अंशु बंसल के नेतृत्व में लगभग 140 बच्चियों व महिलाओं को वस्त्र ,साड़ी , सेनेटरी नैपकीन, खाद्य सामग्री आदि का वितरण कच्ची बस्ती, मजदूरों की बस्ती आदि में किये गए ।
इस कार्य में लायन सुनीता शर्मा, लायन जाग्रति केवलरमानी, लायन रीना श्रीवास्तव , लायन सुनीता गर्ग, लायन अमिता शर्मा, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन ममता विश्नोई, लायन बीना तोतलानी का सहयोग रहा । अंत मे क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।