नागौर। शहर (Nagaur City) की फ्रूट सब्जी मंडी (Fruit vegetable market) में शुक्रवार देर रात भीषण (Fire) आग लगने से लाखों रुपये का सामान, सब्जियों व फ्रूट जलकर राख हो गए। आग की लपटों का कहर मंडी के नजदीक भी देखने को मिला। लेकिन मंडी से बाहर नुकसान की कोई सूचना नही मिली।
नागौर फ्रूट सब्जी मंडी में आग की सूचना पाकर 5 दमकलों की मदद से जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान मंडी में रखा अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर जल गया।
https://www.facebook.com/1772194263035956/videos/140463568093154
नागौर कोतवाली (Kotwali Police, Nagaur) पुलिसथानाधिकारी जितेंद्र फौजदार ने बताया कि आग की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नागौर, कुचेरा और मूण्डवा नगरपालिका से दमकल मंगवाई गई। जिनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
https://www.facebook.com/1772194263035956/videos/1832245823601955
More News : Nagaur samachar, nagaur news, Fruit vegetable market, fire in Fruit vegetable market, viral video, Fruit vegetable market fire, Nagaur Fruit Market Fire, Nagaur Police, Nagaur,