अजमेर डिस्कॉम का 17 जिलों में आकस्मिक निरीक्षण, 60 प्रतिशत कार्मिक मिले उपस्थित

Ajmer Discom officer takes action against employees who do not come on time at office

Ajmer Discom, Ajmer Discom inspection, Ajmer Discom employees

Ajmer Discom officer takes action against employees who do not come on time at office

अजमेर। अजमेर डिस्कॉम प्रशासन द्वारा कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थित को लेकर सचिव प्रशासन एन एल राठी की पहल पर बड़े स्तर पर दिशा निर्देश जारी कर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय में 60 प्रतिशत कार्मिक उपस्थित मिले।

प्रबन्ध निदेशक एनएस निर्वाण के निर्देशानुसार कर्मचारियों की उपस्थिति जांच के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित कर औचक निरीक्षण किया गया तो बहुत से कार्मिक कार्यालय पर अनुपस्थित मिले। इस पर निगम प्रशासन ने दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस व चार्जशीट थमाई है।

सचिव (प्रशासन) एन.एल. राठी, बताया कि डिस्कॉम क्षेत्राधीन समस्त 17 जिलों के 17 वृत्त कार्यालय में निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 363 स्टाफ में से 69 अनुपस्थित व 215 उपस्थित पाए गए। यानी की मात्र 60 प्रतिशत ही उपस्थित पाए गए। इस तरह की घोर लापरवाही देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी कार्मिक समय पर नही आएगा उसके विरुद्ध इसी तरह अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें -Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

सचिव (प्रशासन) राठी ने बताया कि सहायक लेखाधिकारी व कार्मिक अधिकारी (पवस), बांसवाड़ा की कमेटी द्वारा कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस), छोटी सरवन का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि समय प्रातः 10:30 बजे तक उक्त कार्यालय में ताले लगे हुए हैं तथा सभी कर्मचारी अनुपस्थित हैं। प्रातः 10:34 बजे गणेशराम (गार्ड) को बुलाकर कार्यालय खुलवाने पर पाया गया कि उपस्थिति रजिस्टर में सभी कर्मचारियों द्वारा पहले से ही 22 अक्टूबर 2023 के हस्ताक्षर करे हुए हैं जबकि उक्त कार्यालय में समय प्रातः 10:45 बजे तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था।

अजमेर डिस्कॉम के ये ​कार्मिक मिले अनुपस्थित

कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस), छोटी सरवन में निमेश जोशी, सहायक अभियन्ता, भुवनेश कुमार, सहायक राजस्व अधिकारी, महेन्द्र कुमार बुनकर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अनिल कुमार डामोर, वाणिज्यिक सहायक- प्रथम व हरीश चारपोटा, वाणिज्यिक सहायक द्वितीय अनुपस्थित पाये गये।

तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम

Tags : Ajmer Discom, Ajmer Discom inspection, Ajmer Discom employees

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version