Tokyo Olympic 2020 : हरियाणा के जींद की बेटी प्रिया मलिक के गोल्ड मेडल जीतने पर जश्न का माहौल

Tokyo Olympic 2020 : Priya Malik Jind Haryana India won Gold medel in Wrestling

Tokyo Olympic 2020 , Priya Malik, Priya Malik Family, Olympic 2020, Wrestling ,

Tokyo Olympic 2020 : Priya Malik India won Gold medel in Wrestling

Tokyo Olympic 2020 : जींद। टोक्यो ओलंपिक में भारत की अच्छी शुरुआत के बाद अब हरियाणा की बेटी ने भी इतिहास रच दिया। जींद (Jind) निवाली की रहने वाली बेटी (Priya Malik) प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया। प्रिया की इस जीत पर जींद सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोगों ने प्रिया के घर के बाहर जश्न मनाया।

प्रिया के कोच अंशु मलिक ने कहा कि 73 किलो भार वर्ग में प्रिया ने इतिहास रच दिया है।

स्कूल प्रशासन ने दी बधाई

चौधरी भरतसिंह मेमोरियल खेल स्कूल निदानी (CHAUDHARY BHART SINGH MEMORIAL SPORTS SCHOOL (NIDANI)) की प्रिया मलिक की इस जीत पर स्कूल के संरक्षक पूर्व डीजीपी डा.महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि प्रिया ने जींद ही नही पूरे देश का मान बढ़ाया है। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने कहा कि साधारण किसान परिवार की बेटी ने इतिहास रच दिया है।

अब तक ये रहा जीत का सफर

प्रिया ने वर्ष 2019 में खेलो इंडिया, पुणे में गोल्ड मैडल, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल, 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

जींद में जश्न का माहौल

जींद में प्रिया मलिक (Priya Malik Jind) के गोल्ड जीतने की जैसे ही खबर फैली तो पूरा जींद उत्साह के माहौल में रंग गया। हर तरफ प्रिया की जीत का जश्न लोगां के सिर चढ़कर बोल रहा था।

 

Tokyo Olympic 2020 : टोक्यो ओलंपिक में प्रिया मलिक ने जीता पहला गोल्ड

 

आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा

 

More News : Tokyo Olympic 2020  , Priya Malik, Priya Malik Family, Olympic 2020, Wrestling , Jind Priya Malik, Haryana Priya Malik, World Wrestling Championship

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version