Tokyo Olympic 2020 : नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत की अच्छी शुरुआत के बाद अब पदक की झड़ी सी लग गई है। पहले ही दिन वेटलिफटर मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) ने खाता खेला और अब भारत की महिला रेसलर (Wrestling) प्रिया मलिक (Priya Malik ) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास लिख दिया। इस पर प्रिया मलिक को प्रधानमंत्री (PM) सहित अनेक नेताओं ने बधाई दी है। प्रिया के गांव में भी जश्न का माहौल है।
Tokyo Olympic 2020 : हरियाणा के जींद की बेटी प्रिया मलिक के गोल्ड मेडल जीतने पर जश्न का माहौल
More News: Tokyo Olympic 2020 , Priya Malik, Priya Malik Family, Olympic 2020, Wrestling,