Rakesh Jhunjhunwala Death : शेयर बाजार किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन

Stock Market King Rakesh Jhunjhunwala Passes Away in Mumbai

Rakesh Jhunjhunwala, Rakesh Jhunjhunwala health, Rakesh Jhunjhunwala Passes Away, Akasa Air , Akasa Air Rakesh Jhunjhunwala, Rakesh Jhunjhunwala net worth, Rakesh Jhunjhunwala family, Rakesh Jhunjhunwala share market, Rakesh Jhunjhunwala Jhunjhunwala, Rakesh Jhunjhunwala Death, Rakesh Jhunjhunwala News, breach candy hospital, Share Market

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away in Mumbai

Rakesh Jhunjhunwala Death : मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) के किंग बिगबुल (Big Bull) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में रविवार सुबह 6ः45 बजे निधन (Death) हो गया। वे 62 साल के थे। उन्हे 2-3 दिन पहले ही अस्पताल से छुटटी दी गई थी। राकेश झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने की है।

राकेश झुनझुनवाला ने 7 अगस्त 2022 को ही (Akasa Air) अकासा एयरलाइन में इंवेस्टमेंट किया था। राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित अनेक नेताओं ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होेने ट्विट कर लिखा कि ‘‘ राकेश अपने पीछे वितीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए है, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक झुनझुनवाला भारत की प्रगति के लिए बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति. ’’

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth : राकेश झुनझुनवाला नेटवर्थ

शेयर बाजार की दुनिया में राकेश झुनझुनवाला को बिगबुल और भारत के वारेन बफेट के रुप में जाना जाता है। निवेशक राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 40 हजार करोड़ बताई जाती है।
5 हजार से हजारों करोड़ का साम्राज्य
राकेश झुनझुनवाला ने अपना सफर मात्र 5 हजार रुपये से शुरु किया था। अकासा एयर में भी 45.97 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Akasa Air : अकासा एयरलाइन की शुरुआत

अकासा एयर के प्रमोटर्स में सबसे बड़ी भागीदारी जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। इन दोनों की कुल​ हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। इसमें विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वैंचर्स, कार्तिक वर्मा भी प्रमोटर है। इस कपंनी के विनय दुबे ही सीईओ है। इनके जिम्मे पूरी एयरलाइन को चलाने की जिम्मेदारी है।

Akasa Air : अकासा एयर की पहली विमान सेवा शुरु, मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tgas : Rakesh Jhunjhunwala, Akasa Air , breach candy hospital, Share Market,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version