Akasa Air : नई दिल्ली। देश में प्राइवेट एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Airline) का सफर रविवार से मुबई — अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad Flight) वाणिज्यिक उड़ान सेवा के साथ शुरु हो गया है। इस एयरलाइन (Akasa) के मालिक निवेशक (Rakesh Jhunjhunwala) राकेश झुनझुनवाला है।

Akasa Air’s Begins first Commercial flight take off from Mumbai To Ahmedabad
आकासा एयरलाइन को 7 जुलाई 2022 को ही विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) से एयर आॅपरेटर सर्टिफिकेट मिला था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने अकासा एयर की मुबई — अहमदाबाद वाणिज्यिक उड़ान सेवा का उद्घाटन किया।

Mumbai to Ahmedabad Flight : मुंबई से अहमदाबाद हुई रवाना
अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। पहली मुबई — अहमदाबाद वाणिज्यिक उड़ान सेवा सुबह 10.05 बजे मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
Bangalore to Kochi flight : बेंगलुरु —कोच्चि फ्लाइट 13 अगस्त से
अकासा एयर से मिली जानकारी अनुसार अब 13 अगस्त 2022 से बेंगलुरु —कोच्चि फ्लाइट शुरु होगी।

Bangalore to Mumbai Flight : बेंगलुरु—मुंबई फ्लाइट 19 अगस्त से
अकासा एयर बेंगलुरु—मुंबई फ्लाइट 19 अगस्त से शुरु करेगा।

Akasa Air’s Begins first Commercial flight take off from Mumbai To Ahmedabad
Chennai-Mumbai Flight : चेन्नई —मुंबई फ्लाइट 15 सितंबर से
चेन्नई —मुंबई फ्लाइट 15 सितंबर से शुरु होंगी।
Mumbai to Ahmedabad Flight Fare : ये रहेगा किराया
अकासा एयर की (Commercial Flights) कमर्शियल विमान सेवा बोइंग 737 मैक्स प्लेन (Boeing 737 Max Plane) से शुरु की गई है। (Mumbai to Ahmedabad Flight) मुंबई से अहमदाबाद के लिए एक तरफ का न्यूनतम किराया 3948 रुपये रखा है। इस रुट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4262 रुपये है। 22 जुलाई को अकासा एयर ने टिकटों की बुकिंग भी शुरु कर दी थी।

Promoters of Akasa Air : अकासा एयर के प्रमोटर
अकासा एयर के प्रमोटर्स में सबसे बड़ी भागीदारी जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। इन दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। इसमें विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वैंचर्स, कार्तिक वर्मा भी प्रमोटर है। इस कपंनी के विनय दुबे ही सीईओ है। इनके जिम्मे पूरी एयरलाइन को चलाने की जिम्मेदारी है।
आज देश की नवीनतम उड़ान सेवा @AkasaAir के उद्घाटन में श्री @Gen_VKSingh जी, मंत्रालय के अधिकारी और श्री राकेश झुनझुनवाला जी के साथ शामिल हुआ। अकासा एयर को नई बुलंदियां छूने हेतु शुभकामनाएँ।
1/2 pic.twitter.com/NLNnk5CBmE— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) August 7, 2022
Akasa Air Flight Time Table Chart अकासा एयरलाइन की विमान सेवा का चार्ट

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Akasa Air, Akasa Airline, DGCA,