धार्मिक विवाद पैदा करना सपा नेताओं की घिनौनी राजनीति का हिस्सा : मायावती

Mayawati says on Swami Prasad Maurya’s statement aimed at creating religious divide

BSP President Mayawati , Mayawati , Maurya’s statement , Samajwadi Party,Swami Prasad Maurya ,Buddhist monasteries,Badrinath,Gyanvapi Masjid,Bahujan Samaj Party,uttar pradesh,uttar pradesh news

Mayawati says on Swami Prasad Maurya’s statement aimed at creating religious divide

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता (Swami Prasad Maurya) स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर ट्वीट कर कहा कि धार्मिक विवाद पैदा करना सपा नेताओं की घिनौनी राजनीति का हिस्सा है और बौद्ध एवं मुस्लिम समाज को इनके बहकावे में नहीं आना चाहिये।

सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ समाजवादी पार्टी के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य का ताजा बयान कि बद्रीनाथ सहित अनेकों मन्दिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाये गये हैं तथा आधुनिक सर्वे अकेले ज्ञानवापी मस्जिद का क्यों बल्कि अन्य प्रमुख मन्दिरों का भी होना चाहिए, नए विवादों को जन्म देने वाला यह विशुद्ध राजनीतिक बयान।”

उन्होने कहा “ श्री मौर्य लम्बे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे किन्तु तब उन्होंने इस बारे में पार्टी व सरकार पर ऐसा दबाव क्यों नहीं बनाया और अब चुनाव के समय ऐसा धार्मिक विवाद पैदा करना उनकी व सपा की घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है। बौद्ध व मुस्लिम समाज इनके बहकावे में आने वाले नहीं।”

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : BSP President Mayawati , Mayawati, Maurya’s statement , Samajwadi Party,Swami Prasad Maurya ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version