Delhi to Leh Bus, शिमला। लेह से नई दिल्ली (Leh to Delhi) का सफर करने वाले पर्यटकों (Tourist) व आमजन के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के चलते बंद हुई हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Roads Transport Corporation) की बस सेवा वापिस जुलाई माह से शुरु कर दी गई।
New Delhi to Leh Bus दिल्ली -लेह राजमार्ग पर बस सेवा
कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली -लेह राजमार्ग (Delhi -Leh Bus service) पर बस सेवा को 21 माह बहाल किया गया है। नई दिल्ली से लेह (New Delhi to Leh) के लिए बस 2 जुलाई 2021 को दोपहर 02ः30 बजे रवाना होगी। जबकि केलांग से यह बस रवाना होकर दिल्ली पहुंच चकी है। यह बस अटल टनल (Atal Tunnel) से पहली बार सवारियों को लेकर गुजरेगी।
अब यह बस पुराने रुट रोहतांग दर्रे (Rohtang Darra) से नही गुजरेगी। यह टनल (Atal Tunnel) बनने से इस मार्ग की दूरी करीब 46 किलोमीटर कम हो गई है। पहले यह दूरी 1072 किलोमीटर थी।
नई दिल्ली होकर लेह (Delhi to Leh-Manali)को जाने वाले अधिकतर पर्यटक सड़क मार्ग से मनाली (Leh to manali) होते हुए जाते है।
देश के सबसे खतरनाक सड़क मार्ग (Leh-Delhi Road) पर यह बस सेवा यात्रियों में और अधिक रोमांच भरने का काम करेगी। केलांग डिपो की यह बस है।
Delhi to Leh Bus लेह तक का सफर
ये बस 16 हजार 500 फीट उंचाई पर बारालाचा, 15,247 फीट नकीला, 17,480 फीट तंग लंग लॉ व 16,616 फीट उंचे लांगचुंग लॉ दर्रों से होकर यह बस लेह तक का सफर तय करती है।
Delhi to Leh Fare दिल्ली से लेह का किराया 1548 रुपए
हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Roads Transport Corporation) ने दिल्ली से लेह (Delhi to Leh Fare) तक का किराया 1548 रुपए निर्धारित किया है। इस सफर में बस को कुछ निर्धारित स्थानों पर रुकने की व्यवस्था भी की गई है। इन स्थानों पर बस में सफर करने वाले यात्रा का (Tourist spot) आनंद ले सकेंगे।
Manali – Chandra tal मनाली -चंद्रताल मार्ग पर भी बस
निगम ने मनाली -चंद्रताल मार्ग (Manali – Chandra tal bus) पर भी बस चला रहा है। मनाली से 110 मिलोमीटर दूर चंद्रताल झील (Manali to Chandratal) के लिए निगम की बस का संचालन होगा। इसका किराया 248 रुपए तय किया गया है।
इन (HRTC) बसों के संचालन से निगम को आय तो होगी ही, इसके साथ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। निजी साधनों की मनमानी का शिकार भी नही होना पड़ेगा।
More News : highest mountain passes of the world, Delhi-Manali-Leh Bus Service, The Himachal Roads Transport Corporation (HRTC), Himachal Roads Transport Corporation bus list, Himachal Roads Transport Corporation fare list, Leh to Delhi Bus, New Delhi to Leh Bus, Leh to Delhi Travel , Leh tourist spot, Hotel in Leh, Leh Photo, Delhi-Leh bus, Bus service from Delhi to Leh,Atal Tunnel,