Seema Sachin Love Story : सीमा हैदर पर कराची पुलिस थाना में शिकायत दर्ज, बढ़ सकती है मुश्किलें

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station, Know More Seema Sachin Love Story

Seema haidar, Haidar, Seema HaidarSachin Love Story, Seema Haidar in Laws Reached Karachi Police Station, Complaint, Children, Wife, Children,wife,communicate, in laws,Karachi police station,complaint, Karachi police station, Seema from Pakistan,Pakistani border,Seema Haider story,Pubg Lovestory,Ajab Prem Ki Ghazab Kahani,Ghulam Haider,Uproar in Pakistan,

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

नई दिल्ली। पबजी गेम (PUBG) खेलने के साथ प्यार का गेम खेलने वाली (Seema Haidar) सीमा हैदर पर (Karachi Police Station) कराची पुलिस स्टेशन में उसके पति के परिजनों ने शिकायत (Complaint) दर्ज कराई गई है। अभी सीमा सचिन (Seema Sachin Love Story) के घर पूरी तरह से हिंदू रीति रीवाज से रह रही है। घर पर पूजा पाठ और मां तुलसी के पौधे की भी पूजा कर रही है।

 Seema Sachin Love Story : कराची पुलिस थाने में दर्ज हुई तहरीर, बढ़ेगी सीमा की मुश्किलें

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा के सचिन से पबजी गेम (PUBG Game) के साथ प्यार का गेम खेलने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। अब सीमा के पति गुलाम हैदर के परिजनों ने कराची पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है।

जिसमें लिखा है कि उन्हे गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से फोन कर कहा है कि मेरी बीवी और बच्चों से संपर्क नही हो पा रहा है। इसलिए आप कराची जाकर देखो, उन सबसे बात क्यों नही हो रही। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां हैदर की बीवी व बच्चे नही मिले।

परिजनों को मौके पर पता चला कि सीमा अपने मकान मालिक से कहकर गई थी कि वह गांव जाकर अपने लिए घर लेगी और कुछ दिनों के बाद वापिस आ जाउंगी। लेकिन इसके कई दिनों बाद भी सीमा वापिस नही आई।

इसके बाद परिजनों ने हैदर के परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इस मामले में क्या लिखा है आप देखें :—

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

पबजी गेम के जरिए हुआ प्यार

पाकिस्तानी सीमा का भारत के सचिन से प्यार का मामला इन दिनों देश विदेश में खूब छाया हुआ है। सीमा और सचिन दोनों ही पबजी खेलते है इसी दौरान दोनों को गेम खेलते हुए प्यार हो गया। इसके बाद दोनों का प्यार कुछ दिनों तक परवान चढ़ा और फिर नेपाल के काठमांडू में मिले। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और सीमा पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आ गई।

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

यह भी पढ़ें :  आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा

सीमा हैदर है शादीशुदा

पाकिस्तान की सीमा हैदर शादीशुदा है और उनके पति का नाम गुलाम हैदर है। गुलाम वर्ष 2019 से ही सऊदी अरब में काम कर रहे है। गुलाम हैदर की सीमा से दूसरी शादी है। पहली बीवी से दो बच्चे है।

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

सीमा का आरोप पति करता था मारपीट, शुरु किया गेम खेलना

पाकिस्तानी सीमा का आरोप है कि उसका पति गुलाम हैदर उससे मारपीट करता था। कोरोना के दौरान भारी संकट में समय गुजारा करना पड़ा। तभी मोबाइल पर गेम पबजी को खेलना शुरु किया। मोबाइल पर पबजी खेलते हुए सचिन से संपर्क हुआ। गेम खेलने का दौर चला और फिर एक दूसरे ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए।

 Seema Sachin Love : सीमा और सचिन का इस तरह प्यार चढ़ा परवान

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और नोएडा के सचिन का प्यार बेहद रोमांच करने वाला है। पबजी के जरिए गेम शुरु हुआ और फिर प्यासर और फिर भारत आकर सुर्खिया बनना। जब पबजी खेलते हुए मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए तो लंबी बातों के जरिए प्यार का इजहार हुआ और फिर दोनों ने परिवार की बातों को शेयर किया।

इसी बीच दोनों की वीडियोकाल ने एक दूसरे को और नजदीक ला दिया और हो गया प्यार। फिर दोनों ने एक बारगी मिलने का फैसला किया कि नेपाल में मिलते है। इसके बाद सीमा ने इंटरनेट और लोगों से पता किया कि कैसे भारत पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

अपने और बच्चों के पासपोर्ट तैयार करवाए और भारत के लिए वीजा लेने के लिए प्रयास किए। लेकिन वीजा नही मिला। इस पर स्थानीय ट्रेवल एजेंट से भारत जाने के बारे में जानकारी ली।
इसी बीच वह अपने बच्चों को अपनी बहन के घर छोड़कर आ गई और नेपाल के लिए रवाना हो गई।

फिर सीमा पाकिस्तान से नेपाल के काठमांडू आई और भार से सचिन भी वहीं आ गए। दोनों ने सप्ताह भर का समय साथ बिताया और मंदिर में शादी भी कर ली।

Complaint file against Seema Haidar in Karachi Police Station

जब वापिस पाकिस्तन पहुंची तो भारत आने के लिए रुपयों की जरुरत महसूस हुई तो जमीन बेचकर यह काम किया और रुपयों की व्यवस्था की। यह सब करने के बाद भारत आई तो स्थानीय पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। कुछ दिन बार दोनों को कोर्ट के आदेश कर रिहाई मिल गई।

घर पर मिलने वालों की भारी भीड़

सीमा को सचिन के साथ मिलने वालों की लंबी भीड़ घर व बाहर लगी रहती है। अधिकतर मीडिया वालों के साथ सोशल मीडिया वाले भी इसमें पीछे नही है। सीमा हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी रखती है।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

Tags :  Seema haidar, Haidar, Seema HaidarSachin Love Story,Karachi police station,complaint,

 

Exit mobile version