चंडीगढ़। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moose wala ) के पिता (Balkaur Singh) को इंस्टाग्राम के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हे यह धमकी पाकिस्तान की और से मिली है। गायक के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है।
इंस्टाग्राम पर गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को आई धमकी भरी पोस्ट में लिखा है कि ” अगला नंबर बापू का ”। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में इसकी जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया है कि मूसेवाला के माता —पिता कुछ दिनों के लिए गांव में नही है, इसलिए उनसे मिलने वाले निराश ना हो।
दरअसल गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के ही मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।