Sidhu Moosewala shot dead in Mansa : चंडीगढ़। पंजाब के हर दिल अजीज गायक कलाकार सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala ) की रविवार को जवाहरके गांव के पास अज्ञात जनों ने गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। मूसेवाला (Moosewala ) पर फायरिंग करने वाले काले रंग की कार से आए थे। गोली लगने के बाद गायक (Subhdeep Sidhu Moosewala ) सिद्धू मूसेवाला गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे मानसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गायक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है। इनके साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए है।

एक दिन पहले हटाई थी सुरक्षा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को पंजाब सरकार की और से सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला सहित 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापिस ली थी।
Sidhu Moosewala : कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था चुनाव
गायक सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब में विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव लड़ा था। इनमें सामने आप पार्टी के विजय सिंगला को उतारा गया था। मूसा 63,323 वोटो से इस सीट पर चुनाव हार गए थे।
Sidhu Moosewala Biography : सिद्धू मूसेवाला के बारे में
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला युवाओं के दिलों में बसते थे। हर गाने में अलग अंदाज से वे अपने चाहने वालों के सामने पेश आते थे। 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मूसेवाला गांव के ही रहने वाले थे।
मूसा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रखी थी। जबकि उनकी मां गांव की सरपंच भी रह चुकी है। मूसा गांव के रहने वाले मूसा ने नवंबर माह में ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
Sidhu Moosewala Films : गायक मूसेवाला ने इन फिल्मों में किया काम
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने मूसा जट्ट, यस आईएम स्टूडेंट, जट्ट दा मुकाबला आदि में काम किया।
Sidhu Moosewala Connection with Canada : कनाडा में रहने वाले भारतीयों की थी चिंता
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भारत से कनाडा सहित अन्य देशों में रहने वालों की भी चिंता रहती थी। अपनी एक फिल्म में मूसा ने कनाड़ा में रहने वाले पंजाबियों के बारे में दर्शाया था।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Punjabi Singer Subhdeep Sidhu Moosewala, Sidhu Moosewala, Mansa, Punjab,