मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता (Salman Khan) सलमान खान को गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) से मिली धमकी के बाद (Mumbai Police) मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। अभिनेता को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू कर रही है।
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि अभिनेता सलमान खान को समाज से माफी मांगनी चाहिए या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
बिश्नोई ने कहा कि वह जल्द या बाद में उनकी ईगो तोड़ देगा। समाज के लोग इससे नाराज है। वह या तो आकर माफी मांग ले।
जिस पर मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा का रिव्यू किया है। इसके बाद अभिनेता की सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है।
गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी बिश्नोई को जेल के अंदर एक साक्षात्कार में यह धमकी देते हुए देखा गया था कि सलमान को माफी मांगनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
वर्ष 2022 जून माह में भी अभिनेता सलमान खान को एक अहस्ताक्षतिर पत्र मिला था, जिसमें लिखा हुआ था कि ”उनकी मौत भी गायक मूसेवाला की तरह होगी ”
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Tags : Salman Khan threat, Lawrence Bishnoi,