व्यापारी के रईस बेटे ने बैंकाक से बुलाई कॉल गर्ल, कोरोना से हुई मौत, मच गया हड़कंप

Lucknow news, uttar pradesh news, crime in lucknow, call girl from bangkok, Call Girl from Bankok, Call girl in Bangkok, Lucknow Crime News in Hindi, Latest Lucknow Crime News in Hind, Call Girl in Lucknow, Call Girl Died Of Corona, Call Girl corona, Bangkok Call Girl in Lucknow, lucknow, lucknow news, lucknow weather

लखनऊ। देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच कुछ लोग आज भी अपनी मौज मस्ती से चूक नही रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी के व्यापारी के बेटे की मौज मस्ती से सामने आया है। इस कॉलगर्ल को करीब सात लाख रुपये में बैंकाक से बुलाया गया था।

रईस बेटे ने बैंकाक (Bangkok) से दस दिन पहले महंगे दाम में कॉल गर्ल (Call Girl from Banhgok) बुलाई और अपने आवास पर रखा। इसके बाद कॉल गर्ल (Call girl) कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गई। जिसके चलते राम मनोहर अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया।

उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। कोरोना (Corona) की पुष्टि के बाद इन लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

ये है पूरा मामला
लखनऊ (Lucknow) के बड़े व्यापारी के पुत्र ने थाईलैंड, बैंकाक से कॉल गर्ल को (Call Girl From Bangkok) बुलाया और अपने आवास पर रखा। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई।

जांच के दौरान पता चला कि कॉल गर्ल (Call Girl) कोरोना की चपेट में आ गई है। व्यापारी के पुत्र ने उसे डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमतीनगर में भर्ती करवाया।

अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान 3 मई 2021 को उसकी मौत हो गई। कॉल गर्ल (Call Girl Died) की मौत होने के बाद पूरा मामला सबके सामने आया।

इसके बाद विभूति खंड पुलिस ने थाईलैंड की रहने वाली लड़की की मौत की सूचना मिलने पर एंबेसी (Royal Thai Embassy, New Delhi) को भी सूचित किया गया।

इसके बाद 4 मई को थाईलैंड दूतावास (Royal Thai Embassy) ने मृतका के भाई से संपर्क कर भारत में गाइड सलमान नाम के युवक की देखरेख में अंतिम संस्कार कराए जाने की जानकारी दी। इसी के जरिए वह भारत आई थी।

जयपुर में दुष्कर्म का आरोपी बाबा महिलाओं से कहता “मैं ही भगवान हूं, तुम मेरी सेवा करो”

व्यापारी के बेटे ने भारत स्थित थाईलैंड एंबेसी (Royal Thai Embassy, India) से संपर्क कर घटना कि जानकारी दी। जिसके बाद थाईलैंड एंबेसी ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लड़की का अंतिम संस्कार कराया।

पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के अनुसार ये कॉलगर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी और उसी ने इसे लखनऊ भेजा था। पुलिस अब इस एजेंट की भी तलाश कर रही है।

पुलिस अब ये भी ट्रेस कर रही कि इस कॉलगर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया था।

इस मामले के सामने के बाद पूरे यूपी से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

More News : Lucknow news, uttar pradesh news, crime in lucknow, call girl from bangkok, Call Girl from Bankok, Call girl in Bangkok,  Lucknow Crime News in Hindi, Latest Lucknow Crime News in Hind, Call Girl in Lucknow, Call Girl Died Of Corona, Call Girl corona, Bangkok Call Girl in Lucknow, lucknow, lucknow news, lucknow weather,Royal Thai Embassy, Thai call Girl in India, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version