Ram Mandir Pratistha Live : अयोध्या। अयोध्या में आज राम मंदिर के आगाज और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम भक्तों का करीब 500 सालों का इंतजार भी खत्म हो रहा है। भगवान राम आज अपने भक्तों के बीच आ रहे है। मंदिर के साथ पूरी अयोध्या को सजाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, संत समाज और अति विशिष्ट मेहमानों के साथ आमजन रामभक्तों की उपस्थिति में श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा आज संपन्न हो रही है।
राम मंदिर में आरती के समय मेहमानों के हाथों में होंगी घंटियां
अयोध्या में राम मंदिर में आरती के समय उपस्थित अतिथियों के हाथों में घंटी होंगी और वे आरती के दौरान इसको बजाएंगे। इसी दौरान भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे। इसके साथ ही करीब 30 से अधिक कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्या यंत्रों का वादन करेंगे।
अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10ः25बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे। फिर 11 से 12 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों के भाग लेंगे। दोपहर 12ः05 बजे से 12ः55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंदिर कार्यक्रम के बाद वह समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। यहंा से पीएम मोदी व सीएम योगी अपना उद्बोधन देंगे।
Tags : Ram Mandir, Ayodhya, Ram Mandir Pratistha, PM Modi,