– श्रीपिंजरापोल गौसाला में सेंकड़ो गोभक्तों ने की सफाई
जयपुर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत मंदिरों के साथ-साथ रविवार को प्रदेश की गौशालाओं की भी सफाई के लिए अभियान चलाया गया। इस कार्य की पहल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद ने की ।
परिषद के संरक्षक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि रविवार को श्रीपिंजरापोल गौशाला से सफ़ाई अभियान की शुरूआत हुई। तीन घण्टे तक चले सफाई अभियान में करीब सौ से अधिक गौभक्तों ने गौशाला परिसर में बिखरे प्लास्टिक के कचरे व गंदगी की साफ-सफाई की। शाम को गौशाला परिसर में रोशनी की गयी।
गोशाला समिति के अध्यक्ष राधेश्याम विजवर्गिया ने बताया कि सेवा कार्य में शिवरतन चितलांगिया व हेनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने साफ़ सफ़ाई की ।
परिषद के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि जयपुर ज़िले की 35 गौशालाओं में रविवार को सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में एकत्रित किए गए प्लास्टिक के कचरे को एक स्थान पर जलाया गया । श्री पिंजरापोल गौशाला में यह सफ़ाई अभियान आगामी 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा।
आज गौशाला में ये रहेंगे कार्यक्रम
डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि सोमवार 22 जनवरी को प्रातरू साढे 7 बजे पंचगव्य से गौमाता का स्नान किया जाएगा। साथ ही गौठान की साफ-सफाई कर शाम को लाइटिंग होगी। उन्होंने बताया कि गौशाला परिसर में रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक गौमाता को रामधुनी सुनाई जाएगी। सोमवार शाम 4 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा।
सुंदरकांड पाठ के बाद राम दरबार का पूजन व गौमाता का अभिषेक किया जाएगा। देर शाम को गौशाला परिसर में गाय के गोबर से बने 5100 दीपकों से दीप महोत्सव होगा। अंत में गौभक्तों के लिए प्रसादि होगी। साथ ही गौशालाओं को पुष्प मालाओं से सजाया जाएगा। सभी गौशालाएं अपने-अपने स्तर पर भव्य आयोजन करेंगी।