देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई हरी झंडी
जयपुर। अयोध्या स्थित प्रभु श्रीरामलला के दर्शनों के लिए जयपुर समेत प्रदेशभर के बुजुर्गों का पहला दल गुरुवार शाम को जगतपुरा खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गया। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इससे पहले मंत्री श्री कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निःशुल्क यात्रा कराने के लिए इस ट्रेन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया। श्री कुमावत ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद कोर्ट का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने समय पर यात्रियों के अयोध्या यात्रा की सुचारू व्यवस्था की।
उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देष भी प्रदान किए। श्री कुमावत ने बताया कि 5 तारीख को जोधपुर से एक दूसरी ट्रेन भी रवाना होगी जो मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी।

उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई और शुभकामना देते उनकी सफल और निर्विघ्न यात्रा की कामना की। देवस्थान मंत्री ने ट्रेन में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और तीर्थयात्रियों से बात भी की। देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गाे को यह पहला अवसर मिला है।

पांच दिवसीय इस यात्रा में बुजुर्गाें को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेष तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे।
Tags : Special Train Jaipur to Ayodhya, Ayodhya,Ram Mandir Darshan,RAM MANDIR,