Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) दुनियांभर में रिकार्ड कमाई कर रही है। अभी तक (Box Office Income) बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Production) के बैनर तले बनी करण जौहर निर्मित-निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है।इस फिल्म के साथ करण जौहर ने सात वर्षो के बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर करण जौहर ने खुशी जताई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, रॉकी, रानी और हमारी कहानी के लिए दुनिया भर से अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
वहीं, धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से लिखा गया ‘हर तरफ से सिर्फ प्रेम क्योंकि इनकी प्रेम कहानी हो रही है दुनियाभर में फेमस। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़। सच में लव है, तो सब है।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा : रणवीर -आलिया
Tags : Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani , Box Office Collection, Dharma Productions, Dharmendra, Karan johar, Ranveer Singh, Alia Bhatt