मुंबई। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) आज 28 जुलाई 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में (Ranveer Singh) रणवीर सिंह औरअभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसमें जबरदस्त रोमांटिक कैमेस्टी दिखाकर सबका मन मोह लिया।
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Movie Review : जबरदस्त रिस्पांस
करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का देश भर में आज जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। मुंबई में जब फिल्म देख कर आने वालों से जब बात की गई तो बताया कि लंबे अरसे बाद इस तरह की रोमांटिक परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म आई है। कोरोना के बाद कोई भी फिल्म इस तरह से तहलका मचाने नहीं आई जिसमें रोमांस परिवारिक और पुराने कलाकार यह सब हो।
अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा : रणवीर -आलिया
हालांकि करण जोहर ने करीबन 7 सालों बाद डायरेक्टर की कुर्सी जो है संभाली है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का अहम् रोल है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को देश के एक सौ से ज्यादा शहरों में भारी बारिश के बीच में फैंस देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचे।
फिल्म देखकर आने वालों का रिएक्शन Live
Tags : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Movie Review, Box Office Collection , Ranveer Singh, Alia Bhatt,