Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : जयपुर। अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा कि अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। वे इतने बड़े सुपर स्टार है लेकिन इतने सीधे इंसान है। उनमें कोई छल कपट नही है वे सिर्फ (Love) प्यार देते है। जब वे शूटिंग के दौरान सैट पर आते है तो सभी टीम के सदस्यों को बहुत सारा प्यार देते है।
सैट पर उनकी मौजूदगी से सभी मोटिवेट
अभिनेता रणवीर सिंह बतातें है कि फिल्मों के सुपर स्टार धर्मेंद्र इतने बड़े होने के बाद भी सीधे सादे अदांज में ही आते है और टीम के सभी सदस्यों को बहुत ही प्यार से बातचीत करते है। उनके बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके साथ काम करने का अंदाज सभी को बहुत ही प्यारा लगता है। सैट पर उनकी मौजूदगी से सभी मोटिवेट हो जाते है।
उन्होने कहा कि धर्मेंद्र ने फिल्म इंड्रस्टी में इतनी फिल्में की है, लेकिन उनमें किसी तरह को घंमड नही है। वे अपने आप में प्यार का बहुत बड़ा घड़ा समाए है। वे जमीन से जुड़े इंसान है।
धर्मेंद्र बहुत ही बड़े इंसान
अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatta) ने कहा कि धर्मेंद्र बहुत ही बड़े इंसान है। फिल्म इंड्रस्टी में उन्होने बहुत उतार चढ़ाव देखें है। लेकिन वे हमेशा आगे ही बढ़ते रहे। हम सभी के लिए वे प्रेरणास्रोत है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म ’के प्रमोशन करने के (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Promotion) लिए जयपुर (Jaipur) आए हुए थे।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई हो रही रिलीज
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई (Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया का एक दिलकश अंदाज देखने को मिलेगा।
इस फिल्म के साथ करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में अपने यादगार 25 साल पूरे कर रहे हैं। फिल्म में खूबसूरत रोमांस का तड़का इसके ट्रेलर में साफ तौर पर देखा जा सकता है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। यह रोमांटिक होने के साथ ही ड्रामा, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, #RockyAurRaniKiiPremKahaani , Ranveer Alia in Jaipur , Alia Bhatt ,Ranveer Singh, Dharmendra,