अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लेखक क्लेयर पूले द्वारा लिखी हुई किताब द ऑथेंटिसिटी प्रोजेक्ट पढ़ते हुए नजर आ रही हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 2020 रोलर कोस्टर के राईड जैसे लगा, और मैं 2021 को सही तरीके से शुरू करना चाहती थी, इसलिए मैंने इसकी शुरूआत किताब से की। क्लेयर पूले द्वारा लिखी साल की पहली किताब की घोषणा करते हुए खुशी हुई। यह किताब प्यार और दोस्ती पर है। ये किताब कैफे पर आधारित है, जो छह अजनबियों के जीवन में अंतर बताती है। इस जर्नी को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। आशा करती हूं कि यह साल नई किरण के साथ साकारात्मकता लाए। आपसे एसबीसी डिस्कसन में मिलती हूं।
सोनाली 2018 में अपना कैंसर का इलाज करवाने न्यूयॉर्क गई थीं। अब वह मुंबई आ गई हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम