मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर बांग्लादेश में एसआरके यूनिवर्स बांग्लादेश (SRK Universe Bangladesh) ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें फैंस ने मीडिया को शाहरुख खान की ‘जवान’फिल्म के रिलीज डेट और इसकी कहानी के बारे में बात की। इस दौरान एसआरके यूनिवर्स बांग्लादेश के सदस्य मैजूद थे। (Shahrukh Khan Fans) फैंस ने एक इवेंट कर मीडिया को जानकारी दी है।
एसआरके यूनिवर्स बांग्लादेश ने ट्विट कर बताया कि बांग्लादेश में शाहरुख खान के फैंस है औश्र उनकी हर फिल्म यहां रिलीज होती है। फैंस भी बड़ी संख्या में आकर उनकी मूवी को देखते है।
एसआरके यूनिवर्स बांग्लादेश ने कहा कि जवान फिल्म को लेकर कार्यक्रम में सभी ने शाहरुख खान को लेकर बहुत प्यार जताया। एसआरके यूनिवर्स बांग्लादेश ने शाहरुख खान को ट्विटर पर टैग करते हुए इस इवेंट की जानकारी दी तो जवाब में उन्हाने भी जवाब दिया। शाहरुख खान (Shahrukh Khan Tweet) ने ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि ”थैंक यू बॉयज और गल्र्स जवान को प्यार देने के लिए”।
Gadar 2 Vs Jawan : क्या सन्नी देओल की गदर 2 को टक्कर दे पाएगी शाहरुख खान की जवान

Jawan Trailer : शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही हो गया वायरल
Shahrukh Khan Fans in Bangladesh : शाहरुख खान की फिल्मों है दीवाने
बांग्लादेश में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan Films) की फिल्मों के फैंस दीवाने है। उनकी फिल्म ‘पठान’सहित कई फिल्मों ने रिलीज के साथ ही बांग्लादेश में धूम मचाई थी।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर जारी होने के बाद ही इस(Jawan Advance Booking) फिल्म की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। एक लाख के करीब टिकट अभी तक बिक चुके है। इन दिनों बॉक्स आफिस पर सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर’भी धूम मचा रही है। 7 सितंबर 2023 को ‘जवान’के रिलीज के साथ ही दोनों फिलमों में गदर मचने वाला है।
Sir @SRKUniverseBD_ organised a Fan event for Jawan surrounded by so many media. Bangladesh loves you equally ❤️ #AskSRK pic.twitter.com/3IZVo3EnJ9
— Fahim Aziz 🇬🇧 (@FahimAziz07) August 26, 2023
Tgas : Shahrukh Khan, Bangladesh, Jawan , #JawanAdvanceBooking