मुंबई। शाहरुख खान (Shahruh Khan) की ‘जवान’ ( Jawan) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से जवान का ट्रेलर वायरल हो रहा है। एटली द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘जवान’ ( Jawan Trailer) के ट्रेलर को शाहरुख खान ने ही रिलीज कर दिया। इसके साथ ही फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को भी राहत मिली है। इस फिल्म का वॉयस ओवर भी खुद शाहरुख खान ने दिया है।
फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर में अभिनेता शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा,रिद्वि डोगरा भी एक नए अदांज में नजर आ रहे है। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। एक लुक में जवान और दूसरे में बोल्ड डान वाला लुक आपको देखने को मिलेगा।
Jawan Release Date : फिल्म ‘जवान’ इस दिन होगी रिलीज
शाहरुख खान की ‘जवान’ सभी सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म जवान को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।
Gadar 2 Vs Jawan : क्या सन्नी देओल की गदर 2 को टक्कर दे पाएगी शाहरुख खान की जवान

दुनियांभर में मचेगी धूम ‘जवान’ की
शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म को भारत सहित दुनियांभर में रिलीज किया जा रहा है। शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा, दुबई पर 31 अगस्त 2023 की रात 8 बजे ट्रेलर को लांच करेंगे।
Jawan Vs Gadar2 : क्या गदर से जवान की होगी टक्कर
सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर2’के साथ शाहरुख खान की ‘जवान’ की टक्कर होगी या नही अभी इसका अंदाज नही लग पाएगा। अभी गदर 2 सभी फिल्मों को बुरी तरह से टक्कर दे रही है। फिल्म ‘जवान’ के रिलीज होने पर ही पता चल पाएगा कि गदर 2 को कितना टक्कर दे पाएगी।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
#ShahRukhKhan and #Priyamani dancing on their chartbuster song 1 2 3 4 Get on the Dance Floor from Chennai express. t the Jawan prerelease event in Chennai ❤️🔥#JawanPreRelease #Jawan7thSeptember2023 pic.twitter.com/ejB5xmW9VP
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) August 30, 2023
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Shah Rukh Khan, Jawan, Shahruh Khan, SRK movies, Red Chillies Entertainment,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1