आइसफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम लेकर आ रहा है। दर्शक यहां क्लिक करके मोबाइल साइट या एप पर वेब सिरीज, फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बायोपिक्स, इंटरनेशनल कंटेंट देख सकते हैं।
आइसफ्लिक्स के सी ई ओ हरीश चुग, मैनेजिंग डायरेक्टर निमिषा आमीन, मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम पटेल, राकेश आमीन हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यहां से फिल्म गालिब रिलीज होगी।
गालिब के निर्माता घनश्याम पटेल ने बताया कि गालिब में कश्मीर की कहानी है, जिसमें एक लड़के के पिता को आतंकवादी होने के आरोप में फांसी की सजा दे दी जाती है। इसके बाद उस लड़के को उसकी मां अपने पति से किए गए वादे के मुताबिक उसे पढ़ाती है। उसके बाद आगे कहानी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि फिल्म मनोरंजक है, जिसे दर्शक एक बार जरूर देखेंगे।
इस फिल्म की सह निर्माता निमिषा आमीन हैं, जबकि लेखक यशोमति देवी और धीरज मिश्रा हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम