मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (ShahRukh Khan) की आने वाली फिल्म (Jawan) जवान का प्रिव्यू 10 जुलाई को रिलीज हो गया।
शाहरूख खान इन दिनों दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में काम कर रहे हैं।
शाहरूख खान ने ट्वीट करके फैंस को अपनी फिल्म जवान के प्रिव्यू की रिलीज डेट के बारे में बताया है।
शाहरुख खान ने एक छोटी सी क्लिप शेयर की है जिसमें काफी फायर वाले बैकग्राउंड में ट्रेलर की रिलीज डेट की तारीख, समय और इसकी भाषाओं के बारे में लिखा है।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Main kaun hoon, kaun nahin, jaanne ke liye, READY AH?
#JawanPrevue Out Now!
#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. https://t.co/6uL1EsSpBw— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2023
शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं। जवान रिलीज हो रही है। 07 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
Tags : Jawan,