Ek Villain Returns : जयपुर। रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म ’एक विलेन’ की दमदार कहानी, जो कि वर्ष 2014 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अपने सफल आठ वर्ष पूरे कर चुकी है। फिल्म की अगली कहानी को देखने के रूप में फैंस और दर्शकों का यह लंबा इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने को है, क्योंकि 29 जुलाई, 2022 को एक्शन थ्रिलर फिल्म ’एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns ) बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
Ek Villain Returns Star Cast : मुख्य भूमिका
इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ऐसे में प्रमोशन का सिलसिला जोरों पर है। इसके फिल्म के चारों मुख्य किरदार जयपुर पहुँचे और जहाँ फैंस और शहरवासियों द्वारा उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया। इस दौरान आयरन क्रिस्टल पाम मॉल, जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहाँ चारों अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए।
फिल्म के बारे में जॉन अब्राहम ने कहा, “फिल्म में एक के बाद एक कई सस्पेंस देखने को मिलेंगे। मेरा मानना है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म लवर्स को फिल्म की यह नई कहानी बेशक पसंद आएगी, जिसमें उनके लिए यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि हीरो कौन है और विलेन कौन।“
फिल्म की कहानी से रूबरू कराते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, “पिछली फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बेशक उन्हें लग रहा होगा कि कहानी खत्म हो गई है, लेकिन आठ वर्षों के बाद रिलीज़ होने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा। फिल्म इसी सस्पेंस के बारे में है, जिसे लेकर मैं उम्मीद करता हूँ कि यह सभी को बहुत पसंद आएगी।“
तारा सुतारिया ने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर जयपुर मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यहाँ बहुत अपनापन है, जो मुझे यहाँ बार-बार आने की ललक दे जाता है। हमें शहर में बहुत प्यार मिला। मैं उम्मीद करती हूँ कि फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे।“
दिशा पटानी ने कहा, “फिल्म के प्रमोशन के बहाने एक दिन के लिए ही सही, लेकिन गुलाबी शहर आना मुझे बहुत खुश कर गया। यहाँ के खास व्यंजन दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद लेना चाहती हूँ। साथ ही दर्शकों से गुजारिश करती हूँ कि फिल्म जरूर देखें।“
Let’s get ready to play the soulful melody of #NaaTereBin on loop!
Teaser out now. #EkVillainReturns, in cinemas this Villaintines Day- 29th July 2022.@arjunk26 @DishPatani @TaraSutaria #BhushanKumar #KrishanKumar @EktaaRKapoor @mohit11481 #ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor pic.twitter.com/mYXP42ipy7— John Abraham (@TheJohnAbraham) July 22, 2022
ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगा पाना वाकई में मुश्किल है कि जॉन अब्राहम से लेकर दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के किरदारों में आखिर मसीहा कौन है, हीरो कौन है और विलेन कौन है। इसी सस्पेंस के साथ एक्शन से भरपूर यह कहानी आगे बढ़ती है, जिसे देखने का बेसब्री से इंतज़ार जयपुर के दर्शक कर रहे हैं।
एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म को टी-सीरिज़ और एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
फिल्म के पहले पार्ट यानी एक विलेन का निर्देशन भी मोहित सूरी द्वारा ही किया गया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और आमना शरीफ लीड रोल में थे।
रितेश देशमुख ने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए के पार कलेक्शन किया था। लेकिन एक विलेन रिटर्न्स में हीरो और हीरोइन की नहीं, बल्कि विलेन की कहानी दिखाई गई है।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : Ek Villain Returns,