उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ धूप की सुनहरी किरणों वाली एक सेल्फी साझा की है। फोटो में दोनों ही कलाकार मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में वाणी ने पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई है। वहीं अक्षय कुमार का कुछ चेहरा उनकी ब्लू-ग्रे हुडी जैकेट से ढका हुआ है।
वाणी ने फोटो को कैप्शन में लिखा, अक्षय सर, आप शानदार हैं। आपने मेरे लिए इस यात्रा को बहुत खास बना दिया है। मैं आपके साथ की गई मस्ती को तब तक याद रखूंगी जब तक हम दोबारा नहीं मिलते।
वाणी ने हाल ही में अक्षय कुमार के लिए कहा था, मेरे लिए अक्षय सर हर तरीके से एक सुपरस्टार हैं। मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं। वह एक अभिनेता के तौर पर बहुत ही आकर्षक हैं। वह एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, थ्रिलर हर चीज में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह इतने प्रतिभाशाली और अनुभवी हैं कि कोई भी हर समय उन्हें देखकर उनसे सीख सकता है।
रंजीत एम.तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है। इसमें हुमा कुरैशी और लारा दत्ता ने भी अभिनय किया है। यह 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एसडीजे/एएनएम