मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मोहित सूरी की फिल्म मलंग पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेत्री दिशा पटानी मुख्य किरदारों में शामिल थीं। आज इस खास मौके पर दिशा ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी बातों को याद किया।
दिशा ने आईएएनएस को बताया, मलंग ने अपना एक साल पूरा कर लिया है, वक्त वाकई में तेजी से बीतता जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग में मुझे काफी मजा आया था। फिल्म का मैसेज पागलपन को खुलकर बयां करना था और हमने बिल्कुल ऐसा ही किया। फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिल सबकुछ थोड़ा-थोड़ा है।
मलंग में दिशा के साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी थे। फिल्म के गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
मलंग के दूसरे भाग का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। कुछ वक्त पहले निर्माता अंकुर गर्ग ने आईएएनएस को बताया था कि निर्देशक सूरी और निर्माता लव रंजन सीक्वे ल पर काम कर रहे हैं, आगे की जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी।
–आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी