Indian Wedding Food Menu : शादी का खाना बनाएं यादगार , देखें पूरी लिस्ट करें डाउनलोड

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage Checkout and Download

Wedding, Food Menu, Best Indian Wedding Food Menu , Shaadi Food Menu, Food Menu, Wedding Food Menu,  Latest Food Menu for Marriage, Shaadi Khana Menu, Best Indian Wedding Food Menu Ideas, Best Indian Wedding Food Menu, Wedding Food Menu Ideas,   indian wedding,indian wedding menu,trending top items,foods served in wedding,wedding dishes Indian, Shaadi Food Menu,    Include these things in the wedding menu, how to make the wedding menu special, make the wedding dinner menu new and memorable, taste these veg items at the wedding, include these mini samosas in the starter,वेडिंग मेन्यू में ये चीज़ करें शामिल,कैसे बनायें शादी के मेन्यू को खास, शादी के डिनर मेन्यू को नया और यादगार बनाएं, शादी में मेहमानों को चखाएं ये वेज आइटम, स्टार्टर में शामिल करें ये मिनी समोसा,

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

Best Indian Wedding Food Menu : आज हम बात कर रहें है, जिससे हर परिवार कभी ना कभी सामना करता है। जी हां हम बात कर रहें है घर परिवार में (Shaadi Khana Menu) विवाह समारोह में खाने का मेन्यू (Food Menu) को फाइनल करना। ये काम बड़ा कठिन होता है, जिसको करने में परिवार में सदस्यों के साथ हलवाई और वेडिंग सेवा वालों से कई दिनों तक सोच विचार का क्रम चलता है, तब जाकर हम खाने का ( Wedding Food Menu) मेन्यू फाइनल कर पाते है। इसमें देशी पकवानों के साथ फॅास्ट फूड और बच्चों की डिश का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

Indian Wedding Food Menu : तो आइये चलो अब बात करतें है शादी में खाने के मेन्यू पर : – Shaadi Food Menu List 

सबसे पहले हम बच्चों की बात करेंगे जो शादी समारोह में भाग लेने पर सबसे अधिक पसंद करते है। हालांकि आजकल ये (Marriage Food Menu) मेन्यू बच्चों के साथ बड़े भी बेहद पसंद करते है।

Read Also : Eat Food according to the Zodiac Sign : राशि के अनुसार करें अपने भोजन का चयन

Fast Food Menu for Marriage : शादी में पसंद किए जाने वाले फास्ट फूड

– पानी पूरी
-पाव भाजी
-पिज्जा
-डोसा
-व्हाइट सॉस पास्ता
-रेड सॉस पास्ता
-चाउमीन
-आइसक्रीम
-छोला टिक्की
-चाट पापड़ी
-दही भल्ला
-चाट कॉर्नर,
-मंचूरियन
-स्प्रिंग रोल
-चिली पोटैटो
-कटलेट्स
-हरा भरा कबाब, वेज, नॉन वेज
-जलेबी
-गर्म दूध सर्दी के समय खास
-सूप

अब हम बात करते है शादी समारोह में पारिवारिक, रिश्तेदारों व दूल्हे और दुल्हन के परिवारों के लिए खाने के मेन्यू की। सबसे पहले हम गर्मी व सर्दी में अधिक पंसद की जाने वाले चीजों के बारे में बात करते है।

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Soup for Marriage Function : 

-सूप गर्मी व सर्दी दोनों सीजन में उपयोग किया जाता है। इसमें खासतौर पर वेज और नॉन वेज दोनों का ही यूज किया जाता है।

Soup Menu for Marriage Function : सूप के प्रकार

-मटर पुदीना सूप
-टोमैटो सूप
-वेजिटेबल सूप
-स्वीट कॉर्न सूप
-इटेलियन वेडिंग सूप
-चिकन सूप
-चीज सूप

उपरोक्त सभी सूप बेहद पसंद किये जाते है।
-चाय या कॉफी को सर्दी व गर्मी दोनों ही समय में पसंद किया जाता है।

दाल :- गर्मी हो या सर्दी दाल ऐसी डिश है जोकि सभी विवाह समारोह में आसानी से मिल जाता है और बड़े शोक से सभी इसको खाना पसंद करते है। दाल को मिसी व सादी रोटी के साथ या फिर चावल के साथ बड़ी आसानी से खाना पसंद किया जाता है। दाल को लहसुन, अदरक व अन्य मसालों को तड़का भी दिया जाता है। कुछ स्थानों पर बिना लहुसन के भी दाल को बनाया जाता है।

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Dal / Pulses Menu for Marriage Function  : शादी में दाल के प्रकार

-दाल मखनी
-मूंग की दाल
-चना दाल

कड़ी पकौड़ा :- कड़ी पकौड़ा आजकल सभी विवाह समारोह में आसानी से मिलने वाली डिश है। इसको भी बहुत पसंद किया जाता है।

Vegetables for Marriage Function : शादी में सब्जियों का मेन्यू

विवाह समारोह में आजकल अधिकतर वेज खाना ही अधिक पसंद किया जाता है। लेकिन वेज खाने में कई तरह की सब्जियां शामिल है।
-दम आलू
-आलू पालक
-पालक पनीर
-आलू मेथी
-आलू जीरा
-मटर मशरुम
-मेथी मलाई मटर
-गोभी
-मिक्स वेज
-शाही पनीर
-पनीर लबाबदार
-कड़ाई पनीर
-पनीर अचारी
-मलाई कोफता
-चना
-भिंडी
-बैंगन फ्राई

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Non Veg Menu for Marriage Function : शादी में नॉनवेज का मेन्यू

अब बात करते है नॉनवेज की, जहां नॉन वेज को पसंद किया जाता है। वहां पर नॉनवेज के आइटम रखे जाते है।
-नॉनवेज में चिकन
-मटन
-फिश
-बटर चिकन
-तवा चिकन
-हांडी चिकन
-मटन दो प्याजा
-फिश करी
-मटन बिरयानी
-चिकन बिरयानी
-चिकन तंदूरी

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Rice Menu for Marriage Function : शादी में चावल का मेन्यू

विवाह समारोह में चावल का भी खास महत्व है। चावल को सादा दाल के साथ तो सभी खाना पसंद करते है, लेकिन वेज पुलाव, वेज बिरयानी या फिर जीरा राइस, दही के साथ भी इसको खाना पसंद किया जाता है।

Roti Menu for Marriage Function : शादी में रोटी का मेन्यू

विवाह समारोह में रियासकालीन समय से ही कई तरह की रोटियों को बनाया जाता है। गेंहू, बाजरा, मक्का, मिस्सी, बेजड़ की रोटी को पसंद किया जाता है। वहीं आजकल स्टफड कुल्चे, गार्लिक नॉन को भी खाने में परोसा जाता है।

Sweets and Ice Cream Menu for Marriage Function : शादी में मीठा और आईसक्रीम का मेन्यू

Best Indian Wedding Food Menu Ideas Latest Food Menu for Marriage

शादियों में मीठा और आईसक्रीम ना हो तो कोई बात ही नही बनती, आज जलेबी, रसगुल्ला, बादाम काजू की कतली, गर्म गुलाब जामुन, रसमलाई, रसभरी के साथ स्थानीय मिठाइयों को पसंद किया जाता है। वहीं आईसक्रीम में वनीला, चाकलेट, स्ट्राबेरी, बटरस्कॉच, चोको वनीला मिक्स इत्यादि को यूज किया जाता है।

आज हमने आपको ( Wedding Food Menu) विवाह समारोह को मैन्यू बताने की कोशिश की है। आपको (Shaadi Food Menu) यह कैसा लगा, कमेंट करके जरुर बतायें।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Wedding, Food Menu, Shaadi Food Menu,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version