Sain Samaj organized free knee operation camp in Bikaner : बीकानेर। राजस्थान में चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi yojana rajasthan) अत्यंत कल्याणकारी है। जनस्वास्थ्य के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद है। यह कहना है राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत का।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य के हर वर्ग और हर समुदाय की प्रत्येक जरूरत का ध्यान रखा है।
बीकानेर सैन समाज (Sain Samaj) की ओर से 11 मई 2022 बुधवार को शिव वैली स्थित (Floral Hospital) फ्लोरल हॉस्पिटल में गौरी शंकर मारू ‘मल्लू सा’ स्मृति निशुल्क घुटना ऑपरेशन शिविर में उन्होंने यह बात कही। कार्यक्रम में सैन समाज के 75 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ जनों का अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए किसनासर के पूर्व सरपंच शंकरलाल चौहान ने कहा कि बीकानेर सैन समाज की ओर से आयोजित इस शिविर से सर्व समाज के लोगों को फायदा होगा। ऐसे शिविर बार बार आयोजित किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सैन समाज लगातार प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम को समाजसेवी पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू व द ब्यूटी के ओमप्रकाश ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने शिविर की जानकारी दी।
शिविर के मुख्य आयोजक शम्भू मारू ने बताया कि इस शिविर में सभी जांचे निशुल्क की गई। एक्सरे की शॉफ्ट कॉपी मरीज को निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इस शिविर में सभी ऑपरेशन डॉ. पंकज मोहता सभी ऑपरेशन करेंगे।
मारू ने बताया कि जबतक मरीज भर्ती रहेंगे, तब तक दोनों समय का भोजन, चाय, नाश्ता भी नि:शुल्क दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
Tags : Sain Samaj, free knee operation camp,