Vinayaka Chavithi : गणेश स्थापना से अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी के लिए शुभ संयोग
Vinayaka Chavithi : भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से दस दिवसीय गणेश उत्सव (Lord ganesha Chaturthi 2021) की शुरुआत हो जाएगी। 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक यह उत्सव (Festival) मनाया जायेगा। गणेश उत्सव (Lord ganesha Vinayaka Chaturthi) के पहले दिन श्री गणेश जी की घर में स्थापना की जाती है और पूरे दस दिनों तक उनकी विधि-विधान से पूजा करके आखिरी दिन गणेश विसर्जन किया जाता है।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर – जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि ये भगवान गणेश (Lord Ganesha) का दिन होने और शुभ संयोग बनने से इस दिन खरीदारी और नए कामों की शुरुआत भी सफलता देने वाली रहेगी। साथ ही गणेश विसर्जन यानी अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 9 दिन शुभ रहेंगे।
शुक्रवार 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi ) से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Lord ganesha Chaturthi) के दिन विशेष योग संयोग में गहने, वाहनों और नई प्रॉपर्टी (Property Purchase on ganesha Chaturthi) की खरीद या फ्लैट बुक (Flat Booking) कराना फायदेमंद रहेगा। साथ ही इस दिन नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा।
Lord ganesha Chaturthi : गणेश स्थापना से अनंत चतुर्दशी तक शुभ संयोग
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि 10 से 19 सितंबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर ब्रह्म, सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, द्विपुष्कर, कुमार और रवियोग बन रहे हैं। इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी।
10 सितंबर, शुक्रवार: ब्रह्म और रवि योग
11 सितंबर, शनिवार: रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग
12 सितंबर, रविवार: राजयोग
13 सितंबर, सोमवार: सर्वार्थसिद्धि
15 सितंबर, बुधवार: रवियोग
16 सितंबर, गुरुवार: रवियोग
17 सितंबर, शुक्रवार: कुमार योग, राजयोग, सर्वार्थसिद्धि योग
18 सितंबर, शनिवार: द्विपुष्कर योग
19 सितंबर, रविवार: रवियोग
Vinayaka Chavithi : गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक राशियों (Horoscope) को मिलेगा लाभ
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chavithi) से अनंत चतुर्दशी तक राशियों (Rashifal) को मिलेगा लाभ।
मेष- इस राशि को कई लाभ प्राप्त होंगे और सभी प्रकार की अनुकूलता रहेगी।खुशियों की प्राप्ति होगी और संतान से प्रसन्न्ता मिलेगी।
वृषभ- विवादों में विजय मिलेगी। गणेशजी की सेवा करने से रुका कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन- घर-बाहर सभी ओर सम्मान प्राप्त होगा। जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी और धन की प्राप्ति सुगम होगी। जोखिमपूर्ण कार्य नहीं करें।
कर्क- आधुनिक सुख-सुविधाएं प्राप्त करेंगे और किसी बड़े काम के बन जाने से हर्ष प्राप्त होगा। विवाह प्रस्ताव मिलेंगे।
सिंह- सोचे हुए काम बनेगें और विशेष उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। विदेश जाने की इच्छा रखने वालों को सफलता मिलेगी।
कन्या- खोए हुए धन और नुकसान की पूर्ति संभव है। धार्मिक यात्रा का योग बनेगा और किसी बड़े आय देने वाले काम की स्थापना होगी।
तुला- यह राशि अपने खराब दौर से गुजर रही थी, लेकिन अब अच्छे समय की ओर जा रही है। प्रसन्नतादायक समाचार की प्राप्ति होगी एवं संतान सुख मिलेगा।
वृश्चिक- गणेशजी के जाते समय कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी। जमीन संबंधी लाभ होने की संभावना है।
धन की समस्या भी दूर होगी।
धनु- नुकसान पहुंचाने वालों को खोजने में सफल होंगे और शत्रुओं का नाश करने में सफल होंगे। जीवन साथी से प्रसन्नता प्राप्त होगी एवं सम्मान मिलेगा।
मकर- यह समय अच्छा रहेगा एवं कीर्ती में वृद्धि होगी। नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति होगी। योजनाएं सफल होंगी।
कुंभ- शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और संतान भी अनुकूल रहेगी। यात्रा में तकलीफ हो सकती है। धार्मिक कार्य करने का मौका मिलेगा।
मीन- गणेश जी और लक्ष्मी जी की विशेष प्रसन्नता प्राप्त हो सकती है। किसी भूमि के सौदे को हल्के से न लें और सही दिशा में कार्य करने पर निश्चित लाभ मिलेगा।
वैनायकी वरद् श्रीगणेश चतुर्थी : श्रीगणेश के दर्शन-पूजन से होगी मनोकामना पूरी
More Article : Vinayaka chavithi celebrations, Ganesh Chathurthi, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2021, Lord Ganesh Idols, Lord Ganesha, philosophy Vinayaka, Vinayaka Chaturthi, Vinayaka Chavithi, Vinayaka Chavithi 2021, happy vinayaka chavithi, vinayaka chavithi wishes, vinayaka chavithi katha, vinayaka chavithi quotes, vinayaka chavithi katha telugu, vinayaka chavithi vratha katha in telugu, vinayaka chavithi pooja in telugu pdf, vinayaka chavithi story telugu, lord ganesha images, lord ganesha drawing, lord ganesha photos, lord ganesha names, lord ganesha images hd, lord ganesha wallpaper, names of lord ganesha, lord ganesha hd wallpapers, lord ganesha hd images, lord ganesha quotes, different names of lord ganesha, 108 names of lord ganesha, Vinayak Chaturthi 2021,