Guru Purnima : जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के जयपुर और जोधपुर कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में गुरु पूजन के साथ गुरू मंत्र दिया गया। शिष्यों ने ऑनलाइन पूजन वंदन भी किया।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की निदेशिका रंजीता व्यास ने बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान में सर्वप्रथम पाल बालाजी महाराज एवं श्री 1008 गरुड़ दास जी महाराज का पूजन अर्चन किया गया। उसके पश्चात विश्व विख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास का शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए गुरू पूजन किया गया। अधिकतर शिष्यों ने ऑनलाइन गुरु पूजन किया। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2021) के अवसर पर शिष्यों को गुरु मंत्र के साथ बुजुर्गों की सेवा, पर्यावरण की रक्षा, महिलाओं का आदर – सम्मान के साथ पशु पक्षियों की सेवा करने की शिक्षा दी गई।
गुरु महोत्सव कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड किया। सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
More News : Guru purnima , Guru purnima 2021, Guru purnima Celebration , Guru purnima News,