Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Best Loan Apps : instant loan apps, Now users can take instant loan

Best 5 Loan Apps, Loan Apps, Loan Apps in India, Loan Apps in USA, Paytam, Google Pay, Ghani, Navi, How to Get instant Loan, Instant loan, Loan aap se loan kaise le, kreditBee, mPokket, CASHe, Capital First, SmartCoin, technology, instant loan apps, बेस्ट 5 लोन ऐप्स, स्मार्टकॉइन, कैपिटल फर्स्ट, कैशे, क्रेडिटबी, एमपॉकेट,

Best Loan Apps: instant loan apps, Now users can take instant loan

Best Loan Apps : नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया से लेकर आपके हाथों तक हाथों हाथ एक मिनट में (Instant Loan) लोन देने वाले ऐप्स की भरमार है। आपके सामने भी इस तरह की कई लोन देने वाली (Loan Apps) एप्स की जानकारी आई होगी।

आज आपसे बात करते है इन (Loan Apps) लोन देने वाली ऐप्स के बारे में, तो आईये जाने बाजार में कौनसे लोन देने वाले ऐप्स है और कुछ इसी तरह की ऐप्स है जो कस्टमर्स से भारी ब्याज व अन्य सुविधा शुल्क ले रही है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Best Loan Apps : लोन लेने के लिए बेस्ट ऐप्प

बजाज, नावी, घानी, स्मार्टकॉइन, कैपिटल फर्सट, केशे सहित एक दर्जन से अधिक इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनियों के ऐप्स की भरमार है। ये सभी कंपनियां सोशल मीडिया से लेकर आपके घर तक सीधी दस्तक दे रही है।

इन कंपनियों का आकर्षक लुभावना विज्ञापन कस्टमर्स को चंद सैकेंड में ही आकर्षित कर लेता है। इसलिए आप जब भी इस तरह की ऐप्स से लोन लेने का मन बनाए तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें।

Best Loan Apps for all : बेस्ट लोन ऐप्स ने लोन लेने की राह बनाई आसान

बदलते समय और तकनीक से आमजन को जहां सुविधा मिली है वहीं मुसीबतें भी कुछ कम नही है। इन सारी कं​पनियों के ​छुपे हुए चार्जेज लोन लेने वाले को कभी —कभी मुसीबत में डाल देते है।

आज लोन तो एक मोबाइल ऐप्स से ही मिल जाता है। लेकिन इसके साथ अगर आपने सावधानी नही रखी तो आप भारी मुसीबत में फस सकतें है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Best Loan Apps in India : लोन लेने के लिए बेस्ट लोन ऐप्स

इन दिनों बाजार में कई बड़े बैंकों के साथ अन्य कंपनियों के मोबाइल लोन ऐप्प भी उपल्ब्ध है, जिससे आसानी से पांच हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक लोन बड़ी आसानी से मिल रहा है।

आईये जाने कोनसे मोबाइल लोन ऐप्स है, जो आसानी से लोन देते है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

Paytm Loan App : पेटीएम

देशभर में सबसे लोकप्रिय पेटीएम की मोबाइल ऐप्स है जोकि आपको आसानी से लोन देती है। ​इसमें आपको आपके सिविल स्कोर व अन्य जानकारियों के साथ लोन देता है।

इसी के आधार पर पेटीएम आपको लोन की राशि भी तय करता है। पेटीएम में कम दस्तावेज के साथ यह सुविधा सभी पेटीएम धारकों के लिए उपलब्ध है।

Bajaj Finserve Loan App : बजाज फिनसर्व एक्सपीरिया ऐप्स

बजाज की और से आम उपभोक्ता को 25 लाख रुपये का लोन कोलैटरल—मुक्त लोन दिया जाता है। बजाज की फिनसर्व एक्सपीरिया ऐप्स में यह आसानी से मिल जाता है। यह कंपनी काफी प्रसिद्व है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

Best Loan Apps: instant loan apps, Now users can take instant loan

यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Google PAY : गूगल पे

गूगल पे पर आपको एक लाख रुपये का लोन आसानी से सीधे आपको मिल सकता है। यह राशि गूगल पे की और से आपके बैंक खाते में भेजी जाती है। इस राशि से आप गूगल पे पर बिल पे भी कर सकते है।

Navi Loan App : नवी लोन ऐप

नवी लोन ऐप पर भी आपको आसानी से बीस लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको निर्धारित दस्तावेज जमा करने होंगे। जिसकी मदद से ही आपको लोन संभव हो सकेगा।

नवी लोन ऐप भी आपको आसानी से मिल जाएगा। जिसमें आप अपना लोन का फार्म भरकर लोन ले सकते है।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Capital First Loan App : कैपिटल फर्स्ट

यह मोबाइल ऐप भी आसानी से आपको लोन दिलाने में मदद करता है। कुछ शहरों में कैपिटल फर्स्ट के आफिस है आप वंहा जाकर भी इस लोन ऐप की मदद ले सकते है। वहां पर आपको आसानी से गाईड कर देंगे।

अन्यथा आप लोन के लिए मोबाइल से ही इसे डाउनलोड कर सकते है। इसमें भी आसान प्रोसेस दिया हुआ है, जिसकी मदद से आपको लोन मिल जाएगा।

Smart Coin Loan App : स्मार्टकॉइन

इस ऐप के जरिए आसानी से लोन दे सकते है। इस मोबाइल ऐप पर जाकर आपको निजी, व्यवसायिक जानकारी को देना होगा, इसके बाद आप आसानी से लोन के हकदार होंगे। इसमें आपको बैंक खाते की जानकारी भी देनी होती है।

इस ऐप में आपको आसानी से एक हजार रुपये से लेकर 50 हजार या इससे भी अधिक की राशि मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Cashe Loan App : कैशे लोन ऐप

इस लोन ऐप में आसानी से लोन कुछ सीमित अवधि के लिए भी लोन मिल जाता है। लोन के लिए सबसे पहले मोबाइल से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी को देना होगा।

इसमें नौकरी व प्राइवेट काम करने वालों के लिए भी लोन की सुविधा है। इसमें आपको दस हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। यह राशि कम ज्यादा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Kredit Bee Loan App : क्रेडिट बी

क्रेडिट बी भी आपको तुरंत लोन की सुविधा देता है। इसका मोबाइल ऐप है, जिसकी सहायता से आपको आसानी से लोन मिल सकता है। इसमें भी आपको अन्य मोबाइल लोन ऐप्स की तरह निजी व अन्य जानकारियों को भरना होता है।

जिसके बाद लोन आवेदन को सब्मिट करने के बाद आपको लोन की राशि के बारे में बताया जाता है। क्रेडिट बी में भी आपको दो हजार रुपयों से लेकर दो लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इसमें भी लोन की राशि कम ज्यादा हो सकती है।

Mpokket Loan App : एम पॉकेट

एम पॉकेट में भी आपको तुरंत दस हजार रुपयों तक का लोन मिल जाता है। इसमें भी लोन की राशि कम ज्यादा हो सकती है। यह विद्यार्थी या शार्ट टर्म लोन लेने वालों के लिए फायदे का ऐप है।

एम पॉकेट में भी अन्य लोन ऐप्स की तरह आपको अपनी निजी व व्यवसायिक जानकारी लोन फार्म में आनॅलाइन भरनी होती है। जिसके बाद लोन की राशि तय होती है।

यह भी पढ़ें : Satta Matka King : सट्टेबाजी से रोजाना 1 करोड़ कमाने वाला मटका किंग रतन खत्री, जिसके मटके की चमक आज भी जारी

Docoment for Loan : लोन के ​लिए ये दस्तावेज जरुरी

मोबाइल ऐप्स से लोन लेने क लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज।
पैन कार्ड
आधार कार्ड
घर या कार्यालय का पता, जोकि एड्रेस प्रूफ के लिए जरुरी।
नौकरी करने वालों के लिए सैलेरी स्लिप।
बैंक स्टेटमेंट या बैंक खाते की जानकारी।
लाईव सेल्फी, जो आवेदन करने के बाद केवाइसी के लिए जरुरी।

Alert when use Loan Apps :  लोन ऐप्स से लोन लेते समय रखें ध्यान

Best Loan Apps: instant loan apps, Now users can take instant loan

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

जब भी आपको लोन लेना हो तो ऐप्स की पूरी जानकारी लेवें।
लोन के बदले आपको ब्याज व प्रोसेस फीस की जानकारी एकत्रित करें और उसे ऐप्स में जांच ले।
लोन की टर्म को सबसे पहले जांच ले। इसके बाद ही ऐप पर आगे बढ़े।

 लोन ऐप्स पर देखें वीडियो

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

Tags : Loan Apps, Best 5 Loan Apps,  Loan Apps in India,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version